मस्तिक रेखा MASTISK REKHA LINE OF MIND



मस्तिष्क रेखा
किसी इंसान की बुद्धिमानी, समझदारी और
पढ़ाई के बारें में भविष्यवाणी करने के लिए मस्तिष्क रेखा (Head Lines
Palmistry) का अध्ययन किया जाता है।
कहां होती है मस्तिष्क रेखा? (Head Line in Palmistry):
हथेली के एक छोर से दूसरे छोर की तरफ जाने वाली
रेखा मस्तिष्क रेखा कहलाती है। मस्तिष्क रेखा के पास से
ही जीवन रेखा का उदय होता है। मस्तिषक रेखा से व्यक्ति
की प्रतिभा, ऊर्जा, तर्कक्षमता आदि लक्षणों के बारें में जान सकते हैं।
हालांकि यह जरूरी नहीं है कि मस्तिष्क रेखा
हथेली के एक छोर से शुरु होकर दूसरे छोर तक ही जाएं।
कई जातकों की हथेली (Head Line in Hand- Hindi)
पर यह रेखा मध्य या हथेली के बीच तक ही
सीमित होती है। या कई बार यह भाग्य रेखा से कटने के बाद
क्षीण होकर खत्म हो जाती है।
मस्तिष्क रेखा का फल (Head Line Reading in Hindi): साफ,
गहरी और लंबी मस्तिष्क रेखा जातक के अति कुशल और
बुद्धिमान होने की निशानी है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार
अगर मस्तिष्क रेखा बेहद स्पष्ट, बिना किसी सहायक रेखा द्वारा क्रॉस
और सीधी खत्म होने वाली हो तो यह
जीवन में उच्च शिक्षा प्राप्ति के योग बनाती है।
* हल्की और अंत में अंग्रेजी का वी आकार
(Forked Head Line Meaning in Hindi) बनाने वाली मस्तिष्क
रेखा विचारों के भटकाव को दर्शाती है।
* अगर मस्तिष्क रेखा हाथ पर कहीं झुकी हुई है यानि ऊपर
की बजाय नीचे की तरफ जाए तो यह पागलपन
की निशानी होती है।
*
यदि मस्तिक रेखा से निकल कर कोई बारीक़ रेखा गुरु पर्वत तक जा
रही हो तो तो जातक योजनबन्ध तरीके से काम करता है ।
वह जातक बुद्धिमान भी माना जाता है ।
*यदि मस्तिक रेखा सूर्या पर्वत के और जुकाव कर ले तो जातक अत्यंत उच्च पद
पराप्त करता है ।
*यदि मस्तिख रेखा रेखा मंगल के छेत्र पर ही समाप्त हो जाये तो जातक
अपने जीवन में असफल रहता है ।
*यदि मसितक रेखा सनी पर्वत की और जाये तो जातक
दार्शनिक और चिंतक माना जाता है ।
*यदि हाथ में लंबी उंगलिया हो और मस्तिक रेखा साफ हो तो जातक
छोटी छोटी बातों को परख ने वाला और बुद्धिमान माना जाता है ।
*यदि कोई रेखा मस्तिक रेखा को काट दे तो जातक का मस्तिक कमजोर माना जाता है ।
* यदि मस्तिक रेखा हाथ के बीच में समाप्त हो जाये तो जातक पागलपन
का शिकार माना जाता है ।
*यदि मस्तिक रेखा हतेली के बीच जाकर नीचे
की तरफ झुक जाये तो जातक धन से मोह रखने वाला होता है ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Brain line
A person's intelligence, understanding and
Headline to predict about studies
Palmistry) is studied.
Where does the brain line? (Head Line in Palmistry):
To the other end of the palm
Line is called brain line. From the brain line
It is the lifeline of life. Person from brain line
Can learn about the talent, energy, reasonableness etc. of the symptoms.
Although it is not necessary that the brain line
Start from one end of the palm to the other end.
Headline in Hand- Hindi
But this line is only between middle or palm
Is limited. Or sometimes after cutting it from the fate line
Weakens and ends.
Head Line Reading in Hindi: Clear,
The deep and the long brain line is highly skilled and
A sign of being intelligent. Maritime
If the brain line is extremely clear, cross without any line of lines
And it's going to end straight
Creates the sum of attainment of higher education in life.
* Lightweight and finally V shape of English
Brain forming (Forked Head Line Meaning in Hindi)
Line reflects the disorientation of thoughts.
* If the brain line is tilted somewhere on the hand i.e. above
Instead of going downwards, this madness
Is a sign of
*
If out of the mast line, go to a narrow line of guru mountain
If so, then the native works in a planned way.
That person is also considered intelligent.
* If the mast line surges to Surya Mountain then the person is very high
Receives.
* If the Mashikh Line Line ends on the field of Mangal, then Jatak
Fails in his life.
* If the Mashakkr line goes further to Sunny Mountain, then Jatak
Is considered philosopher and thinker.
* If there is a long finger in the hand and the brain line is clear, then the person
The test is considered as wise and intelligent by small things.
* If a line cuts the brain line then the person's head is considered weak.
* If the mast line ends in the middle of the hand, then the Jupiter's insanity
Is considered a victim of.
* If the mast line goes down between the hattles
If you lean towards, the person is passionate about money.

Comments

Popular posts from this blog

विद्या रेखा । vidya rekha | tha line of education

कैसे होते है हाथ में प्रेम विवाह के योग SYMBOL OF LOVE MARRIAGE IN HAND - Love marriage line in female hand in hindi

Triangle । त्रिभुज

CHILDREN LINE santan rekha संतान रेखा - child line in hand in hindi & baby boy line in hand in hindi

क्रॉस× का निशान symbol of cross - गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान

किसी भी कीमती वस्तु के खोने पर अंक ज्योतिष से इस तरह जाने , कहा खोई है आपकी कीमती वस्तु

यात्रा रेखा । विदेश यात्रा रेखा । यात्रा योग । विदेश यात्रा योग । yatra rekha yog | videsh yatra yog | tha line of journey

मंगल रेखा । Mangal Rekha And Upay | The line of mars

हल्दी की गांठ से करे ये अचूक उपाय मिलेगा हर परेसानी से छुटकारा