मंगल रेखा । Mangal Rekha And Upay | The line of mars

Mangal Rekha - मंगल रेखा
यह रेखा हमारे हाथ में निम्न मंगल छेत्र या जीवन रेखा के प्रारंभिक भाग से निकलती है । कुछ जातको के हाथ में मंगल रेखा जीवन रेखा के साथ साथ चलती है जबकि कुछ हाथ में यह रेखा सुक्र पर्वत पर जाती है ।हाथ में यह रेखा इन दो  अवस्था में देखि गयी है । ये रेखाये हाथ में एक या एक से अधिक हो सकती है ।
हाथ में ये रेखाये मोटी , पतली , गहरी , अवस्था में देखि जा सकती है । परंतु हमेसा मंगल रेखा का प्रारंभ मंगल पर्वत से ही होगा इसलिए इस रेखा को मंगल की रेखा कहते है ।
* जिन जातकों के हाथ में ये रेखाये होती है वे जातक अत्यंत प्रभावसाली और त्रीव बुद्धि के होते है । हर कार्य को सोच समझ कर करने के गुण इनमे भली प्रकार से देखे जा सकते है । ये जातक समाज में बुद्धिजीवी कहे जाते है । जिस कार्य को ये सोच लेते है उस कार्य को पूरा किये बिना नही हटते । इस तरह  के जातक पूर्णत विश्वाश पात्र होते है । शारीरिक दृष्टि से ये हस्ट पुष्ट होते है । गुसा भी इन जातको में नाम मात्र का होता है ।
* जिन जातको की मंगल रेखा शुक्र पर्वत पर जाती है वे जातक हमेसा लापरवाह होते है इनका स्वभाव चिड़चिड़ा होता है । इस तरह के जातक गुस्से में आकर कुछ भी कर सकते है ।इनका स्तर निम्न स्तर के लोगो तक ही सिमित होता है ।
*यदि मंगल रेखा में से कुछ रेखाये निकल कर ऊपर की और जा रही हो तो जातक के जीवन में इच्छा बहुत अधिक रहती है वह उनको पूरा करने का हमेसा पूरा प्रयास करता रहता है । यदि ये रेखाये भाग्य रेखा में मिल जाये तो जातक का भाग्य जल्दी ही उदय होता है।
*यदि इस प्रकार के रेखा भाग्य रेखा को काट दे तो जातक के जीवन में परेशानी अत्यअधिक आ जाती है ।यदि ये रेखा आगे चलकर विवाह रेखा को छू ले तो जातक का वैवाहिक जीवन बेकार हो जाता है।
* यदि ये रेखाये किसी जातक की ह्र्दय रेखा पर जाकर रुक जाए तो जातक अत्यअधिक भावुक प्रवर्ति का हो जाता है ।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Mars Line
This line comes out in our hands from the lower mangal region or from the initial part of the lifeline. In the hands of some people, the Mars line runs along the line of life, whereas in some hands this line goes to the Sukta mountain. In this hand, this line is seen in these two states. These lines can be one or more in hand.
These lines can be seen in thick, thin, deep, in the hand. But the mangal line will start only from the mangal mountain, hence this line is called the line of mangal.
* Those people who have these lines in their hands, they are very influential and they are of the intellect. The virtues of understanding each and every task can be seen in them very well. These people are called intellectuals in the society. The work that they think is not done without completing the work. Such people are completely believable. These husters are physically fit. Gusa is also nominally named among these people.
* Jatako's Mars line goes to Venus, the people are careless, their nature is irritable. Such people can do anything by getting angry. Its level is confined to low level people.
* If some lines from the Mars line are moving upwards and going, then the desire for the life of a person is very high, and he keeps on trying hard to fulfill them. If these lines are found in the fate line, the fate of the person will rise soon.
* If this type of line cuts the line of fate, then the problem of life becomes very high in the life of the person. If the line further touches the marriage line then the marriage of the person becomes useless.
* If these lines stop at the heart line of a person, then the person becomes very emotional.

Comments

Popular posts from this blog

विद्या रेखा । vidya rekha | tha line of education

कैसे होते है हाथ में प्रेम विवाह के योग SYMBOL OF LOVE MARRIAGE IN HAND - Love marriage line in female hand in hindi

Triangle । त्रिभुज

CHILDREN LINE santan rekha संतान रेखा - child line in hand in hindi & baby boy line in hand in hindi

क्रॉस× का निशान symbol of cross - गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान

किसी भी कीमती वस्तु के खोने पर अंक ज्योतिष से इस तरह जाने , कहा खोई है आपकी कीमती वस्तु

यात्रा रेखा । विदेश यात्रा रेखा । यात्रा योग । विदेश यात्रा योग । yatra rekha yog | videsh yatra yog | tha line of journey

हल्दी की गांठ से करे ये अचूक उपाय मिलेगा हर परेसानी से छुटकारा