नोकरी हेतु अचूक उपाय । नॉकरी मिलने के अचूक
कितनी बार हमारे जीवन में सब तैयारी करके भी नोकरी नही मिल पाती । जहां जहां भी interview देने जाते है कुछ हाथ लगता है तो वो होती है निराशा
समझ नही आता क्या किया जाये । सब रास्ते बंद से दिखाई देने लगते है । अगर आप के साथ भी हो रहा है कुछ ऐसा तो अपनाये लाल किताब के अचूक उपाय
समझ नही आता क्या किया जाये । सब रास्ते बंद से दिखाई देने लगते है । अगर आप के साथ भी हो रहा है कुछ ऐसा तो अपनाये लाल किताब के अचूक उपाय
"ॐ श्रीं श्रीं क्री ग्लो गं गणपतये वर वरदाय मम नमः" इस मंत्र का प्रतिदिन १०८ बार जप करें।
*रोजगार हेतु साक्षात्कार के लिए जाते समय एक चम्मच दही-शक्कर खा कर जाएँ। साक्षात्कार के लिए घर से निकलते समय पहले दाहिना पैर बाहर निकालें और अपने परिवार के सदस्य से आपके ऊपर से साबुत मूंग घुमा कर बाहर फैंकने के लिए कहें।
* जब भी साक्षात्कार के लिये जायें तो जो भी मंदिर पहले आप के रास्ते में आये वहां पर नारियल चढ़ाये। शीघ्र नौकरी प्राप्त करने के लिए शनि सम्बन्धी कुछ उपाय करें।
*एक बिना दाग वाला पीला नींबू लें, उसके चार बराबर टुकड़े कर लें. जब दिन ढल जाये तब चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में उन्हे एक-एक फेंक दें और बिना पीछे मुड़े देखे घर आ जायें. आपको शीध्र ही लाभ होगा. यह प्रयोग सात दिन लगातार करें. आपका काम शीध्र बनेगा व आपको रोजगार मिलेगा.
* एक नीले रंग का धागा लेकर घर से निकलें. घर से जो तीसरा खंभा आपको दिखे उस पर अपना काम कहकर वह नीले रंग का धागा वहां बांध दें. आपके काम के सफल होने की संभावना बढ़ जायेगी और आपका काम सफल होगा.
* माह के पहले सोमवार को श्वेत वस्त्र में काले चावल बांधकर मां काली को अर्पित करें। इससे नौकरी के मार्ग प्रशस्त हो जाएंगे।
* जब भी साक्षात्कार के लिये जायें तो जो भी मंदिर पहले आप के रास्ते में आये वहां पर नारियल चढ़ाये। शीघ्र नौकरी प्राप्त करने के लिए शनि सम्बन्धी कुछ उपाय करें।
*एक बिना दाग वाला पीला नींबू लें, उसके चार बराबर टुकड़े कर लें. जब दिन ढल जाये तब चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में उन्हे एक-एक फेंक दें और बिना पीछे मुड़े देखे घर आ जायें. आपको शीध्र ही लाभ होगा. यह प्रयोग सात दिन लगातार करें. आपका काम शीध्र बनेगा व आपको रोजगार मिलेगा.
* एक नीले रंग का धागा लेकर घर से निकलें. घर से जो तीसरा खंभा आपको दिखे उस पर अपना काम कहकर वह नीले रंग का धागा वहां बांध दें. आपके काम के सफल होने की संभावना बढ़ जायेगी और आपका काम सफल होगा.
* माह के पहले सोमवार को श्वेत वस्त्र में काले चावल बांधकर मां काली को अर्पित करें। इससे नौकरी के मार्ग प्रशस्त हो जाएंगे।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
How many times did we get all the jobs in our lives and not get a job? Wherever the interview is given, if some hand is found, then it is disappointment
Do not understand what to do. All the paths are visible from the closure. If you are going to be doing something like this, the exact recipe of Lal Kitab
"Shree shri kiri glo jan ganpatyaye varahay mam namah:" chant this mantra 108 times per day.
* Eat a spoonful of yogurt and sugar while going for an interview for employment. When leaving the house for the interview, first take the right leg out and ask your family member to turn the mangle away from you and ask to blow it out.
* Whenever you go for the interview, then the coconut should be given to the temple that came before you. To get an early job, take some Saturn related steps.
Take a stained yellow lemon, split it into four equal pieces. When the day goes down, go to the intersection and throw them in each of the four directions and come back home without seeing behind. You will soon have the advantage. Use this experiment for seven days continuously. Your work will grow fast and you will get employment.
* Get out of the house with a blue thread. By saying his work on the third pillar that you see from the house, put it in a blue thread. Your chances of success of your work will increase and your work will be successful.
* On the first Monday of the month, bake black rice in white robes and offer it to Kali. This will lead to job paths.
Comments
Post a Comment