नाखुन की जड़ो में अर्धचंद्र होना क्या फल देता है । नाखुन की जड़ में अर्ध चंद्र

कितनी बार आप लोगो ने भी देखा होगा की हमारे हाथों के नाखुंनो पर सफ़ेद रंग के आधे चाँद की आकृति दिखने लगती है । ये आकृति समय के साथ बनती है। और समय के साथ ही समाप्त हो जाती है । क्या होता है इसका मतलब आइये जानते है ।

* अंगूठे के पास वाली ऊँगली जिसको हम तर्जनी उंगली के नाम से भी जानते है अगर आप के हाथ में इस ऊँगली पर बन रहा है अर्द्ध चंद्र यानि आधा चाँद तो आप जल्द ही राज्य में होने वाली सेवा में उनत्ती करेंगे ।
*यदि ये चंद्र हमारे हाथ की सबसे लंबी ऊँगली जिसको हम सनी की ऊँगली भी बुलाते है इस पर हो तो जातक को मसीनरी के कारोबार में आक्समिक धन लाभ होता है ।
*यदि जातक की अनामिका ऊँगली पर अर्द्ध चंद्र हो तो जातक को आने वाले समय में अच्छा मान सम्मान मिलता है ।
*यदि हमारे हाथ की सबसे छोटी उंगली यानि कनिष्ट उंगकी में अर्ध चंद्र हो तो जातक को व्यापर समबंधी मामलो में पूर्णत लाभ मिलता है ।
* यदि ये चंद्र हमारे हाथ के अंगूठे में हो तो जातक को हमेसा जीवन में सब शुख मिलता है । जातक का पूर्ण जीवन शुखमय व्यतीत होता है ।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
How many times have you seen also that on the eyes of our hands, the shape of the half-moon of the white moon starts appearing. This shape is formed over time. And ends with time. Let's know what it means.


* The finger near the thumb, which we also know as the index finger, if it is formed on your finger in the hand, then half moon will be half moon, then you will soon become a minister in the service of the state.
* If this moon is the longest finger of our hand, which we also call Sunny's finger, then the person has a median money benefit in the business of the Christian.
* If the zodiac's ring finger is semi-moon on the finger, the person gets good respect in the coming time.
* If the smallest finger of our hand, i.e., is the semi-moon in the northern finger then the person gets full benefit in business related matters.
* If this moon is in the thumb of our hands then the person gets all the happiness in life. The whole life of a Jatak lasts well.

Comments

Popular posts from this blog

विद्या रेखा । vidya rekha | tha line of education

कैसे होते है हाथ में प्रेम विवाह के योग SYMBOL OF LOVE MARRIAGE IN HAND - Love marriage line in female hand in hindi

Triangle । त्रिभुज

क्रॉस× का निशान symbol of cross - गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान

CHILDREN LINE santan rekha संतान रेखा - child line in hand in hindi & baby boy line in hand in hindi

किसी भी कीमती वस्तु के खोने पर अंक ज्योतिष से इस तरह जाने , कहा खोई है आपकी कीमती वस्तु

यात्रा रेखा । विदेश यात्रा रेखा । यात्रा योग । विदेश यात्रा योग । yatra rekha yog | videsh yatra yog | tha line of journey

मंगल रेखा । Mangal Rekha And Upay | The line of mars

मस्तिक रेखा MASTISK REKHA LINE OF MIND