गुरु पर्वत । बृस्पति पर्वत । तर्जनी उंगली का पर्वत । गुरु की ऊँगली । tha finger of Jupiter | tha mount of Jupiter guru ki ungli , guru ka chetra , guru ka parwat

बृहस्पति पर्वत । गुरु पर्वत l  mount of Jupiter
बृहस्पति का स्थान अंगूठे के पास वाली उंगकी यानि अनामिका उंगली के नीचे और मंगल पर्वत के उपर होता है ।
* जिन जातकों का बृहस्पति पर्वत विकशित होता है इस तरह के जातक अत्यंत गुणि , धार्मिक कार्य में रहने वाले , दुसरो की सहायता करने वाले होते है । ऐसे जातक अपने स्वभिमान की रक्षा करने वाले होते है।
इनमे देव गुण पाए जाते है कठिन से कठिन परस्तिथी में भी ये विचलित नही होते इस तरह के ही जातक उच्च पदाधिकारी होते देखे गए है ।
*यदि बृहस्पति पर्वत जातक के हाथ में अल्प विकसित
या अविकसित होता है तो जातक में गुणो की भावना कम देखी जाती है। जातक हँसमुख डील- डोल शारीर वाला स्वस्थ व् इस तरह के जातक भाषा और कला में पटु होते है । पर ये जतक ह्र्दय से दयालु भावना के होते है । और ये स्वतंत्र रहने वाले होते है । सुंदर और सभ्य स्त्री से इनके तालमेल अधिक होता है ।
*यदि स्त्री के हाथ में  बृहस्पति पर्वत विकसित होता ह तो उनके अंदर समर्पण की भाँवना देखी जा सकती है ।
* यदि बृहस्पति पर्वत का झुकाव सनी पर्वत की तरफ हो तो इस तरह के जातक अड़ियल स्वभाव के अपने ही धुन में रहकर कार्य करने वाले व् गंभीर होते है तथा जीवन में पूर्ण सफलता न मिलने के कारन धीरे धीरे निराशा वादी हो जाते है ।
* यदि किसी जातक के हाथ में गुरु पर्वत अधिक उठा हुवा हो तो इस तरह के जातक स्वेछा धारी ,घमंडी , अड़ियल व् अपना ही भला सोचने वाले होते है ।
* यदि हाथ में इस पर्वत का आभाव कम हो यानि पर्वत अस्त रूप में हो तो जातक के मान सम्मान में कमी ,माता पिता का प्यार कम व् जातक के मित्र भी ज्यादा अच्छे नही होते ।
* यदि किसी जातक के हाथ में गुरु पर्वत और सनी पर्वत सामान रूप से उबरे दिखें और एक साथ मिल जाये तो जातक अत्याधिक प्रबल साहसी और भाग्यशाली माना जाता है । इस तरह का सहयोग बहुत ही कम जातक के हाथ में देखा जाता है ।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Jupiter Mountain Guru mountain l mount of jupiter
Jupiter's place is at the bottom of the thumb, which means that finger ring is below the finger and above Mars.
* The people of Jupiter Mountain are being developed, such people are very multiplier, living in religious work, helping others. Such people are protecting their self-esteem.
Dev qualities are found in them, even in difficult and difficult situations they are not distracted. Such people have been seen as high office bearers.
* If less developed in the hands of Jupiter Mountain Jatak
If it is undeveloped then the feeling of virtues in the Jataka is lessened. Jatak cheerful deal - Doctor body is healthy and such kind of native language and art is perfect. But these are the heart's kind-hearted feelings. And they are independent living. Their harmony is more beautiful and decent than women.
* If the Jupiter Mountains are developed in the hands of a woman, then the fate of surrender can be seen in them.
* If Jupiter Mountain is inclined towards Sunny Mountains, then such people remain in their own tune of the idiotic nature and are more serious and do not get complete success in life because of gradual disappointment.
* If the master mountain is raised in the hands of a person, then such people are selfish, arrogant, arrogant and self-centered.
* If the lack of this mountain in hand is low, i.e. the mountain is in tatters, then the person's respect is lacking in honor, the parent's love is less and the friend of the person is not even better.
* If the master mountain and Sunny Mountains look externally in the hands of a person, and if they meet together, then the person is considered as very brave and lucky. This kind of cooperation is seen in very few people's hands.

Comments

Popular posts from this blog

विद्या रेखा । vidya rekha | tha line of education

कैसे होते है हाथ में प्रेम विवाह के योग SYMBOL OF LOVE MARRIAGE IN HAND - Love marriage line in female hand in hindi

Triangle । त्रिभुज

CHILDREN LINE santan rekha संतान रेखा - child line in hand in hindi & baby boy line in hand in hindi

क्रॉस× का निशान symbol of cross - गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान

किसी भी कीमती वस्तु के खोने पर अंक ज्योतिष से इस तरह जाने , कहा खोई है आपकी कीमती वस्तु

यात्रा रेखा । विदेश यात्रा रेखा । यात्रा योग । विदेश यात्रा योग । yatra rekha yog | videsh yatra yog | tha line of journey

मंगल रेखा । Mangal Rekha And Upay | The line of mars

हल्दी की गांठ से करे ये अचूक उपाय मिलेगा हर परेसानी से छुटकारा