बुद्ध पर्वत । बुद्ध का छेत्र । बुद्ध की ऊँगली । budh ka chetra | budh ka parwat| budh ki ungli| tha mont of Mercury

हमारे हाथ की सबसे छोटी उंगली यानि कनिष्ट ऊँगली का जो भाग ऊपर उठा हुवा होता है वही भाग बुद्ध का छेत्र या बुद्ध पर्वत के नाम से जाना जाता है ।
*यह पर्वत भौतिक संपदा व् भौतिक सम्रद्धि का सूचक माना जाता है ।  आज के जीवन में इस पर्वत की अहम भूमिका है । बुद्ध पर्वत विकशित वाले जाते जिस कार्य में हाथ डालते है या कार्य को पूरी लगन और निष्ठा के साथ ही खत्म करते है । ये जातक नुकीले दिमाक वाले व् परस्थि को भली प्रकार से समझ ने वाले होते है ।
*यदि बुद्ध पर्वत जरूरत से ज्यादा उभार लिए हो तो इन जातकों का कदापि विश्वाश नही करना चाइए ये जातक झूठे ठग व् पटु होते है । इस तरह के जातक अपने माँ बाप को भी धोखा दे सकते है ।
* यदि बुद्ध पर्वत सामान्य विकसित हो और उन पर वर्ग का आकार हो तो जातक अपराधी होता है । ये कानून तोड़ने में जरा भी शर्म नही करते कानून तोड़ने इनका बाये हाथ का खेल होता है । इस तरह के जातक समाज विरोधी होते है ।
* जिन जातकों का बुद्ध पर्वत सामान्य रूप से विकसित होता है वे जातक सामने वाले इंसान का दिमाक पड़ने में माहिर होते है ।
इस तरह के जातक व्यापर में अच्छी सफलता प्राप्त करते है । इस तरह के जातक हर कार्य में दक्ष व् मौका मिलने पर उसका उपयोग करने वाले होते है ।
* इस तरह के जातक जीवन में दर्शन , विज्ञानं , गणित , आदि विषयों में रूचि लेते है । इस तरह के जातक जीवन में अच्छे वकील, वक्ता, व् अच्छे अभिनेता भी होते है । इस तरह के जातक घूमना बहुत पसंद करते है । घूमना इनकी इच्छा का एक अंग होता है । इनके अलावा इन जातको को लिखने का भी बहुत शौक होता है ।
*यदि बुद्ध पर्वत सूर्य की और झुका हुवा हो तो ऐसे लोग जीवन में आसानी से सफलता प्राप्त कर लेते है ।
साहित्यकार , वैज्ञानिक , आदि के हाथ में ऐसे पर्वत देखे जा सकते है ।
* यदि बुद्ध हाथ से बहार आ जाये तो जातक व्यापार में बहुत अच्छा धन आर्ज़ित करता है
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
The smallest part of our hand i.e. the part of the connivent finger is raised, the same part is known by the name of Buddha's terracotta or Buddha mountain.
* This mountain is considered an indicator of material wealth and material prosperity. This mountain plays an important role in today's life. Buddha Mountains go to work, those who put their hands in the work or finish the task with full dedication and dedication. These people are well-understood to have sharp eyes and toes.
* If the Buddha Mountains have grown more than ever, then these people should never believe in the belief that these people are false swindlers and warriors. Such people can deceive their parents too.
* If the Buddha mountain is normal and if it is the size of the square then the person is a criminal. It does not make them ashamed to break these laws. It is a left hand game to break the law. Such people are anti-society.
* The Buddha Mountains of the people who develop normally, they specialize in getting the person's heartbeat.
Such people get good success in business. Such people are skilled at every task, and they are used to it.
* Such people are interested in life in philosophy, science, mathematics, etc. There are good lawyers, speakers, and good actors in this kind of life. This kind of person likes walking around. Walking is a part of their desire. Apart from these, these people are also very much interested in writing.
* If Buddha Mountains are sunk and tilted, then such people get success in life easily.
Such mountains can be seen in the hands of litterateur, scientist, etc.
* If Buddha comes out of hand, then Jataka produces very good money in business

Comments

Popular posts from this blog

विद्या रेखा । vidya rekha | tha line of education

कैसे होते है हाथ में प्रेम विवाह के योग SYMBOL OF LOVE MARRIAGE IN HAND - Love marriage line in female hand in hindi

Triangle । त्रिभुज

क्रॉस× का निशान symbol of cross - गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान

CHILDREN LINE santan rekha संतान रेखा - child line in hand in hindi & baby boy line in hand in hindi

किसी भी कीमती वस्तु के खोने पर अंक ज्योतिष से इस तरह जाने , कहा खोई है आपकी कीमती वस्तु

यात्रा रेखा । विदेश यात्रा रेखा । यात्रा योग । विदेश यात्रा योग । yatra rekha yog | videsh yatra yog | tha line of journey

मंगल रेखा । Mangal Rekha And Upay | The line of mars

मस्तिक रेखा MASTISK REKHA LINE OF MIND