Black Mole काला तिल kala til

हमे जातक के हाथ में कितनी ही बार निम्न प्रकार के धब्बे यानि तिल दिखाई पड़ते है । ये धब्बे लाल , पीले ,सफ़ेद अथवा काले रंग के होते है । हाथ में इनका महत्व अलग अलग होता है । हाथ अगर लाल रंग का धब्बा यानि तिल दिखाई दे तो बीमारी का सूचक माना जाता है । यदि किसी जातक के हाथ में पीले रंग का तिल दिखाई दे तो जातक में खून की मात्रा कम होती है । अगर सरीर में खून की।कमी हो तो व्यक्ति के सरीर पर पीले तिल हो जाते है । हाथ में केवल सफ़ेद तिल शुभ फल दाई होते है । अन्य तिल का हमारे जीवन में अशुभ फल होता है । हमारे शारीर में अत्यअधिक काले तिल यानि कि black Mole  होते है आज हम उनके बारे में बारिकी से सीखेंगे ।
*यदि तिल हतेली में हो और मुठी बन्द करने पर मुठी के अंदर रह जाता हो यानि न दिखाई दे तो जातक के पास जीवन में कभी धन की कमी नही रहती । 
* यदि जातक की हतेली में तिल हो और मुठी से बाहर आता हों तो जातक पर धन तो आता है । परंतु धन रुकता नही है ।
*यदि किसी जातक के गुरु पर्वत पर तिल का चिह् अंकित हो तो जातक को विवाह में बराबर परेशानी का सामना करना पड़ता है । जातक को प्रेम समबन्दी मामलो में भी बदनामी और नाकामी का सामना करना पड़ता है ।
*यदि सनी पर्वत पर जातक के काला तिल अंकित हो तो जातक को प्रेम समबन्दी मामलो में बदनाम होना पड़ता है । जातक का वेवाहिक जीवन लड़ाई जगड़ो के कारण कष्ट दयाक बन जाता है । पति पत्नी दोनों में से एक व्यक्ति जल कर मर जाता है ।
*यदि किसी जातक के सूर्य पर्वत पर काला तिल अंकित हो तो जातक के मान सम्मान में ग्रहण लग जाता है । वह जातक समाज में हमेसा निंदा का पात्र बन कर रह जाता है।
* यदि किसी जातक के बुद्ध पर्वत पर काला तिल हो तो जातक समाज में धोखेबाज परवर्ती का होता है वह जातक कुटिल होता है । व् व्यापार में हमेसा हानि का सामान करता है।
*यदि किसी जातक के सूर्य पर्वत पर काला तिल हो तो जातक का विवाह देरी से होता है । इन जातको को हमेसा जल से दूरी बनाए रखनी चाइए क्यों की जल से सम्बन्दित कार्यो से इनकी मौत तक हो जाती है ।
*यदि किसी जातक का केतु पर्वत पर काला तिल हो तो जातक का बचपन कष्ट में व्यतीत होता है । इन जातको को बचपन में बीमारी या शिक्षा से समबंदित परेशानी होती है ।
* यदि किसी जातक के शुक्र पर्वत पर काला तिल हो तो जातक अपने जीवन में विपरीत लिंग के जातको में रूचि लेने वाला होता है । व् जातक हमेसा गुप्त अंगों के रोग से पीड़ित रहता है ।
*यदि किसी जातक के राहु पर्वत पर काला तिल अंकित हो तो जातक यौवन काल में परेशानी उठाता है ।
*यदि किसी जातक के जीवन रेखा पर काला तिल हो तो जातक जीवन में टी बी का मरीज़ रहता है उस जातक की अर्ध काल योग से मौत हो जाती है ।
*यदि किसी जातक के मस्तिक रेखा पर काला तिल हो।तो जातक को जीवन में मस्तिक रोग की गहरी समस्या रहती है वह जातक मस्तिक रोग से पीड़ित होता है ।
*यदि किसी जातक को ह्र्दय रेखा पर काला तिल हो तो जातक ह्र्दय का कमजोर होता है ।
* यदि किसी जातक की यात्रा रेखा पर काला तिल अंकित हो तो जातक जीवन में यात्रा में दुर्घटना गृस्त होकर मर भी सकता है ।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
How often do we see the following types of spots in the hands of a person? These spots are red, yellow, white or black. Their importance in hand is different. If the hand is seen as a red color, ie mole, then it is considered an indicator of disease. If a yellow mole is visible in the hands of a person, then the amount of blood in the person is reduced. If there is a shortage of blood in the body, then the yellow body becomes soft on the body. In the hand only white mole is auspicious fruit daisi. The other sesame is an inauspicious result in our lives. Our body has more black sesame, that is black mole, today we will learn about them from Bariki.

* If the mole is in hattel and the fist is closed inside the fist, which means that there is no shortage of money in the life of the person.
* If a person is mole in his hand and comes out of a fist, then money comes on the person. But money does not stop.
* If a person is marked with the mark of a mole on the mountain of a person, then the person has to face equally difficulties in marriage. Jatak also faces infamy and failure in love affairs.
* If there is a black mole of a native on Sunny Mountain, then the person has to be infamous in love affairs. The life of the Jatak creates life as a victim of trouble because of the battle. One of the two spouse dies and dies.
* If a person is wearing black sesame on the sun's mountain, then the person's ego gets eclipsed. He continues to be the subject of condemnation in the native society.
* If a person is black mole on the Buddha mountain then the person is deceived by the deceitful aftermath of the society, and the person is miserable. And in business, it does the harm of the goods.
* If a person has black mole on the Sun mountain, then the marriage of the Jatak is delayed. These people should keep distance from the water as they die due to the related work of water.
* If a person has black mole on the Ketu mountain, then the child's childhood is in pain. These people have problems related to disease or education in childhood.
* If a person has black mole on the Venus mountain, then the person is interested in the people of the opposite sex in his life. The person is suffering from the disease of the secret organ.
* If a person is wearing black mole on the Rahu mountain, then the person raises the problem during the yuvana period.
* If there is a black mole on the life line of a person, the person who lives with TB in the life of a TB dies after the Yoga period.
* If a person has a black mole on the mast line, then the person has a deep problem of mastitis in life. The person is suffering from mastatic disease.
* If a person has black mole on the heart line, then the person is weak of the heart.
* If a person is wearing black sesame on the travel line, the casualties in the life of a person can be deceived and die.

Comments

Popular posts from this blog

विद्या रेखा । vidya rekha | tha line of education

कैसे होते है हाथ में प्रेम विवाह के योग SYMBOL OF LOVE MARRIAGE IN HAND - Love marriage line in female hand in hindi

Triangle । त्रिभुज

क्रॉस× का निशान symbol of cross - गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान

CHILDREN LINE santan rekha संतान रेखा - child line in hand in hindi & baby boy line in hand in hindi

किसी भी कीमती वस्तु के खोने पर अंक ज्योतिष से इस तरह जाने , कहा खोई है आपकी कीमती वस्तु

यात्रा रेखा । विदेश यात्रा रेखा । यात्रा योग । विदेश यात्रा योग । yatra rekha yog | videsh yatra yog | tha line of journey

मंगल रेखा । Mangal Rekha And Upay | The line of mars

मस्तिक रेखा MASTISK REKHA LINE OF MIND