मांगलिक दोष उपाय
हमारी जन्म कुंडली में मांगलिक दोष होने से जातक के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है जैसे जातक को गुस्सा ज्यादा आता है । यदि किसी मांगलिक जातक का विवाह आमांगलिक जातक से हो जाये तो उनका सारा जीवन खराब हो जाता है । उन जातको के सम्बंद मधुर नही रहते । यदि हम अपने जीवन में कुछ छोटे छोटे उपाय करे तो मांगलिक दोष सांत हो जाता है ।
*यदि किसी जातक का विवाह मांगलिक दोष के कारण नही हो पा रहा है तो उस जातक चंडिका स्तोत्र का पाठ मंगलवार को करना चाइए साथ ही साथ जातक को सुन्नीवार के दिन सूंदर कांड का पाठ करना चाइए तो जातक का विवाह जल्द ही होता है ।
*मंगलवार के दिन दिन थोड़े से बतासे लेकर हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा दे उसके बाद इन बतासो को बहते जल में परवाह कर दे । इससे मंगल दोष सांत होता है ।
* घर से निकलते समय कभी कभी भिखारियों को मीठी रोटी दान कर दे इससे मांगलिक दोष सांत होता है ।
*यदि किसी जातक का विवाह मांगलिक दोष के कारण नही हो पा रहा है तो उस जातक चंडिका स्तोत्र का पाठ मंगलवार को करना चाइए साथ ही साथ जातक को सुन्नीवार के दिन सूंदर कांड का पाठ करना चाइए तो जातक का विवाह जल्द ही होता है ।
*मंगलवार के दिन दिन थोड़े से बतासे लेकर हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा दे उसके बाद इन बतासो को बहते जल में परवाह कर दे । इससे मंगल दोष सांत होता है ।
* घर से निकलते समय कभी कभी भिखारियों को मीठी रोटी दान कर दे इससे मांगलिक दोष सांत होता है ।
Comments
Post a Comment