Sun ring । सूर्य वलय

सूर्य मुद्रा को रवि वलय भी कहते है। यह रेखा मद्यमा और अनामिका के बीच से निकल कर सूर्य यानि रवि पर्वत को घेरते हुवे अनामिका और कनिष्ठा के बीच में खत्म होती है इस रेखा को रवि वलय यानि सूर्य मुद्रा कहते है । इंग्लिश में इसको  sun ring  कहते है।
मुद्रा यानि वलय किसी भी पर्वत पर हो सकता है इसकी यह होती है कि ये हमेसा जिस पर्वत पर होती है उस पर्वत की ऊँगली को ही घेरती है । चित्र में दिखाया गया है ।
*अगर किसी हाथ में सूर्य मुद्रा हो तो वह जातक हमेसा सामान्य जीवन व्यतीत करता है । उनको हमेसा असफलता का सामना करना पड़ता है । उनका हर कार्य होता तो ह पर इन जातको को तरस तरस कर मिलता है । जरूरत से ज्यादा परिश्र्म करके भी सफलता नही मिल पाती इन जातको के जीवन में यश की हमेसा कमी रहती है । हस्त शास्त्रों में बताया है की अगर ये जातक किसी का सहयोग भी करना चाये तो इन जातको के यश को वहा भी ठोकर लगती है । इनके जीवन में किसी का सहयोग करने से अपयश की ही प्राप्ति होती है । ये मान लिया जाये यदि रवि वलय हो तो जातक के जीवन के सभी सूर्य गुण विपरित हो जाते है ।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Sun is also called sun ring. This line ends between the middle and the ring finger and surrounds the Sun or the Sun mountain, between Anamika and Juniora, this line is known as the Sun ring or that is called Sun Mudra. In English it is called sun ring.
Mudra means that the ring can be on any mountain, it is that it is the mountain on which it is encircled by the finger of the mountain itself. As shown in the picture.

* If there is a Sun in the hand, then the person lives normal life as usual. They have to face our failure. If they had every work, they would have compassion for them. Success was not achieved even after doing more than enough work. The success of the lives of these people is always lacking. In the scriptures it has been said that if this person wants to cooperate with anybody, then the success of these people is also stumbling there. Failure to cooperate with someone in their life results in failure. It is assumed that if the sun is in the ring then all the Sun's properties of the life of the person are reversed.

Comments

Popular posts from this blog

विद्या रेखा । vidya rekha | tha line of education

कैसे होते है हाथ में प्रेम विवाह के योग SYMBOL OF LOVE MARRIAGE IN HAND - Love marriage line in female hand in hindi

Triangle । त्रिभुज

क्रॉस× का निशान symbol of cross - गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान

CHILDREN LINE santan rekha संतान रेखा - child line in hand in hindi & baby boy line in hand in hindi

किसी भी कीमती वस्तु के खोने पर अंक ज्योतिष से इस तरह जाने , कहा खोई है आपकी कीमती वस्तु

यात्रा रेखा । विदेश यात्रा रेखा । यात्रा योग । विदेश यात्रा योग । yatra rekha yog | videsh yatra yog | tha line of journey

मंगल रेखा । Mangal Rekha And Upay | The line of mars

मस्तिक रेखा MASTISK REKHA LINE OF MIND