घर प्लाट इच्छा हेतु उपाय
यदि आप स्वयं का मकान, दुकान
या प्लाट खरीदना चाहते है और
कोई भी प्रयत्न काम नही आ
रहा है तो अपने प्रयास जारी
रखते हुए यह छोटा सा उपाय
आजमा कर देखें सफलता मिलने
की संभावनाएं बढ़ जाएंगी
उपाय यह है कि प्रत्येक शुक्रवार
को नियम से किसी भूखे को
भोजन कराएं और रविवार के
दिन गाय को गुड़ खिलाएं। ऐसा
नियमित करने से अपनी अचल
सम्पति बनेगी या पैतृक सम्पति
प्राप्त होगी।
यदि आप मन्त्र जप कर सकें तो
रुद्राक्ष की माला से
प्रात:काल स्नान-ध्यान के
पश्चात् कम से कम १०८ बार
यानी १ माला निम्न मंत्र का
जाप करें :-
“ॐ पद्मावती पद्म कुशी
वज्रवज्रांपुशी प्रतिब भवंति
भवंति।।´´
मन्त्र का जप पूर्ण श्रद्धा से करें
और धैर्य रखें यह सिद्ध मन्त्र है
और अभीष्ट कार्य में सफलता
जरूर मिलती है भले ही समय लग
जाये। कम से कम ६ माह तक एक
माला का जप जरूर करें भले ही
आप को मकान, दुकान या प्लाट
६ माह के पहले मिल जाये।
सामान्यतः १ से ३ वर्षों के
भीतर मनोरथ सिद्ध हो जाता
है। मन्त्र के शुद्ध उच्चारण का
विशेष ध्यान रखें।
Comments
Post a Comment