गढ़ा हुवा धन निकालने के उपाय
यदि आपको ऐसा लगता है कि किसी स्थान पर धन गढ़ा हुआ
है और आप वह धन प्राप्त करना चाहते हैं तो यह उपाय करें। गड़े
हुए धन के दर्शन करने के लिए विधि इस प्रकार है। किसी शुभ
दिवस में यहां दिए गए मंत्र का जप हजारों की संख्या करें।
मंत्र सिद्धि हो जाने के बाद जिस स्थान पर धन गड़ा हुआ है
वहां धतुरे के बीज, हलाहल, सफेद घुघुंची, गंधक, मैनसिल, उल्लू
की विष्ठा, शिरीष वृक्ष का पंचांग बराबर मात्रा में लें और
सरसों के तेल में पका लें। इसके बाद इस सामग्री से गड़े धन की
शंका वाले स्थान पर धूप-दीप ध्यान करें।
ऐसा करने पर उस स्थान से सभी प्रकार की नकारात्मक
शक्तियों का साया हट जाएगा। भूत-प्रेत का भय समाप्त हो
जाएगा। साधक को भूमि में गड़ा हुआ धन दिखाई देने लगेगा।
ध्यान रखें तांत्रिक उपाय करते समय किसी विशेषज्ञ
ज्योतिषी का परामर्श अवश्य लें अन्यथा हानि भी हो
सकती है। मंत्र निम्न प्रकार है-
ऊँ नमो विघ्नविनाशाय निधि दर्शन कुरु कुरु स्वाहा।
Comments
Post a Comment