ताँबे के बर्तन में पानी पीने से होती है कैंसर जैसी 16 बीमारियो से बचाव जाने कौन सी है वो बीमारिया
आपने कितनी ही बार अपने घर में बड़े बुजर्गो के मुँह से जरूर सुना होगा की हमेसा ताँबे के बर्तन में ही पानी पीना चाइए । परन्तु क्यों इस बात से आज तक आप भी अनजान ही होंगे पर आज आप को इस बारे में भी पता चलेगा इससे पहले आप को हम बता दे । की पुराने समय में राजा महाराजा भी धातु से बने बर्तन इस्तेमाल किया करते थे । क्योकि हर धातु में अपना एक गुण होता है। उसी प्रकार ताँबे में भी एक अपना विषेस गुण विद्यमान है।
1. तांबा यानि कॉपर जो की हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी कैलोरी है। तांबे के बर्तन में पानी पीने से शरीर के अंदर बीमारी पैदा करने वाले जीवाणुओं का वास नही होता और शरीर हमेसा स्वस्थ रहता है।
2. ताँबे के बर्तन में जो जल रखा जाता है वह पूर्ण रूप से शुद्ध माना जाता है । जो की हमारे शरीर में डायरिया, पीलिया, डिसेंट्री इन सभी बीमारियो से हमे बचाता है ।
3. तांबे के अंदर एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते है। जो की शरीर में होने वाली दर्द , सूजन , ऐंठन जैसी बीमारियो से हमारे शरीर को दूर रखते है। जोड़े में होने वाली बाय जैसी समस्याये भी नही होती ।
4. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट कैंसर से लड़ने की क्षमता में वृद्धि करते हैं। अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार तांबे कैंसर की शुरुआत को रोकने में मदद करता है और इसमें कैंसर विरोधी तत्व मौजूद होते है।
5. पेट के रोग में भी ताँबे के बर्तन का पानी बड़ा फायदा देने वाला होता है इसके कारण पेट में होने वाली समस्या जैसे पेट दर्द , गैस , एसिडिटी , तेजाब , कब्ज़ जैसी बीमारियो से बचा जा सकता है ।
6. बाहरी समस्या से निपटने के साथ साथ तांबा आंतरिक अंगों को भी बीमारियो से बचाता है । तांबे के बर्तन का पानी लिवर , किडनी और ह्र्दय रोग से हमारा बचाव करता है । ताँबे के बर्तन में पानी का सेवन करने से शरीर में बहने वाले रक्त का स्त्राव सही बना रहता है ।
7.तांबा अपने एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटी इंफ्लेमेट्री गुणों के लिए भी जाना जाता है। यह शरीर के आंतरिक व बाह्य घावों को जल्दी भरने के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
8. ताँबे के बर्तन में रखा पानी थाइराइड ग्रन्थि को मजबूत बनाता है। जिससे शरीर में कभी भी थाइराइड की कमी नही होने देता और इंसान गैंगा नामक रोग से बचा रहता है ।
9. ताँबे के बर्तन में रखे पानी के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट पैदा हो जाता है । जो हमारी बढ़ती उम्र का असर हमारे शरीर पर नही पड़ने देता और हमारी त्वचा हमेसा जवा लगती है । और हमारे मुह पर होने वाले फुंसी ,झाई , जैसी परेशानियों से भी बचाये रखता है ।
10. ताँबे की वजह से हमारे शरीर में लौह तत्व की भी कमी पूरी होती है । वो इस तरह से जब हम खाना खाते है । तब अगर हम ताँबे के बर्तन में रखा पानी पियें तो । वो पानी उस खाने से लौह तत्व शोख लेता है । और हमारे शरीर में हो रही लौह तत्व की कमी पूरी करता है । इस वजह से हमारे शरीर में कभी भी खून का आभाव नही हो सकता । और हमारा शरीर हमेसा ही हष्ट पुष्ट रहता है ।
Comments
Post a Comment