मात्र 2 रुपए के छल्ला पहनने से होंगे सारे रोग दूर जरूर पड़े यह खबर
धातु का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है । जहाँ धातु रोज़ म्हर्रा के काम में आती है । वही ग्रहों की दिशा बदलने में धातु की अहम भूमिका है । हम जीवन में बड़े से बड़े उपाय कर के थक जाते है । दुनिया के नामी ग्रामी वैध को दिखा कर नाकाम हो कर अपने घर बैठ जाते है परंतु रत्ती भर भी फर्क नही होता । हमेसा हमारे शरीर में होने वाले रोगों का कारण हमारा लापरवाई या हमारे खान पान से नही होती । ग्रहों की चाल जब बदली है । तो दुनिया के बड़े से बड़े लोग भी धरती पर ओहन्दे मुह आकार लगते है । इसलिए मात्र 2 रुपए के छल्ले से हमारे सभी रोगों का निवारण होगा साथ ही साथ बिगड़े काम भी आप को बनते नजर आये गए । आप को लगेगा कि ग्रहों का धातु से क्या सम्बंद है । ज्योतिष के अनुसार ग्रहों का धातु के साथ प्रगाढ़ सम्बंद बतया जाता है । इसी कारण की वजह से पुराने समय में धातु का लाभ लेने के लिए राजा महाराजा धातु के बर्तन जैसे लोहे , तांबे , चांदी , सोने , आदि से बनी धातु में खान पान का सेवन किया करते थे। सोने के आभूषणो की तासीर हमेसा गर्म होती है । जबकि चांदी की तासीर ठंडी होती है ।
अब हम बात करते है कौन सी धातु कौन से ग्रह को प्रिय है । सूर्य ग्रह सोने और ताँबे पर खुश होते है । शुक्र और चंद्रमा चांदी पर हमेसा खुश रहते है । मंगल ग्रह भी तांबे पर ही खुश रहने वाला ग्रह है ।इसके साथ साथ गुरु सोने पर और राहु व् सनी लोहे पर खुश रहने वाले ग्रह है ।
1. जिन जातकों को ह्र्दय रोग से सम्बंदी परेशानी रहती हो या किसी जातक के मान सम्मान में कमी आ रही हो तो अनामिका उंगली में सोने या तांबे का छल्ला धारण करना चाइए ।
2. जिन जातकों को गुस्सा अधिक आता है । उनको अपने किसी भी पाव में चांदी से बनी धातु का जेवर धारण करना चाइए ।
3. जो जातक अपने हाथ में लोहे व् काले गोड़े की नाल से बना छल्ला हाथ में धारण करता है । उसको कभी रोग जैसे नज़र , तांत्रिक क्रिया , रात को डरना आदि रोगों से निजात मिलता है ।
4. जिन जातकों का वजन अधिक बढ़ रहा हो या मोटापे से परेसान हो रहे हो तो उन जातको को मद्यमा उंगली में रांगे की अंगूठी या छल्ला धारण करना चाइए ।
5. जिन जातकों को हमेसा हाथ या पाव में दर्द रहता है । उन जातको को हमेसा अपने किसी भी हाथ में सोने या चांदी का कड़ा धारण करना चाइए जरूर लाभ होगा
6. जिन जातकों को रक्तचाप जैसी परेशानी रहती हो उन जातको को।अपने हाथ की किसी भी भुजा में ताँबे से बने जेवर का इस्तेमाल करना चाइए ।
7. जिन जातकों को पेट और कमर में दर्द रहता हो । उन जातको को हमेसा सोने , ताँबे , या चांदी से बना छल्ला धारण करना चाइए ।
8. घातु घर क्लेह को भी दूर करता है । घर कलह से बचने के लिए हाथ में चांदी का छल्ला धारण करना चाइए ।
9. यदि किसी जातक को खासी , फेफड़े से सम्बंदित रोग है । तो उनको नाक में चांदी धारण करनी चाइए ।
10. जिन जातकों के दाँत आसानी से नही निकलते तो उनके हाथ या पाव में लोहे व् ताँबे का छल्ला या कड़ा धारण कराना चाइए ।
11. अगर स्त्री में स्नायु , कंठ , गले सम्बंदी परेशानी हो रही हो तो हाथ के अंगूठे में किसी भी धातु का छल्ला पहनने से जल्द ही आराम मिलता है ।
12. जो व्यक्ति बार-बार बीमार होता है उसके सीधे हाथ के नाप का कड़ा बनवाना है। कड़ा अष्टधातु का रहेगा। इसके लिए किसी भी मंगलवार को अष्टधातु का कड़ा बनवाएं। इसके बाद शनिवार को वह कड़ा लेकर आएं। शनिवार को ही किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर कड़े को बजरंग बली के चरणों में रख दें। अब हनुमान चालिसा का पाठ करें। इसके बार कड़े में हनुमानजी का थोड़ा सिंदूर लगाकर बीमार व्यक्ति स्वयं सीधे हाथ में पहन लें।
ध्यान रहे यह कड़ा हनुमानजी का आशीर्वाद स्वरूप है अत: अपनी पवित्रता पूरी तरह बनाए रखें। कोई भी अपवित्र कार्य कड़ा पहनकर न करें। अन्यथा कड़ा प्रभावहीन हो जाएगा
Comments
Post a Comment