राशिफल 9 मई 2018
मेष - मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल माना जाता है। भगवान श्री गणेश को मेष राशि का आराध्य देव माना जाता । आज आप पर गणेश जी की महर बरसती दिख रही है । जो रिस्ते आप के अच्छे नही थे आज वो भी आप से खुश नज़र आने वाले है । अचानक से सेहत खराब हो सकती है । सजनबी से सावधान रहे ।
वृषभ - आज आपका झुकाव भगवान की और रहने वाला है । खर्च बढेगा परन्तु चिंता न कर । धन आने के भी अच्छे योग बनते नज़र आ रहे है । आज कुछ समय अपने बड़ो के साथ जरूर बिताए ।
मिथुन - आज आप का मन काफी खुश दीखता नज़र आ रहा है । पुरानी बातों को याद कर समय बर्बाद न करे फेमली के साथ बाहर जाए तो आप के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा भगवान कुबेर की विषेस क्रप्या नज़र आ रही है काला कपड़ा न पहने ।
कर्क- आज हर कार्य बनते नज़र आ रहे है । मित्रगण भी आज आपकी मदद करेंगे आज आप अपनी ज़िंदगी को बड़े करीब से महसूस करने वाले है । सिर दर्द सबन्दी रोग हो सकता है ।
सिंह - हर रिश्ता मजबूत बनने के लिए कुछ समय मांगता है। आज आपको इस बात को समझना होगा। अपने साथी और दोस्तों के साथ कुछ समय व्यतीत करें। आज आप को तनाव विकार हो सकता है ।
कन्या - आज प्रेम के मामले में आप का दिन शुभ है । जिस व्यक्ति से भी आज आप मिले गए उनको अपना बना लेंगे आज आप कही गुमने जा सकते है । कार्य छेत्र में लाभ होता नज़र आ रहा है ।
तुला - आज आप दूसरों के मामलो में दखल न दे । साथ ही साथ उन लोगो से दूरी बनाए रखे जो आप के लिए व्यर्थ है । साथी की अगर कोई बात सही नही लग रही तो उनको प्यार से समजाये । गुस्से से काम बिगड़ सकते है ।
वृश्चिक - दिल की बात आज जुबान पर आने वाली है यानी आज प्यार का इजहार बिना जिजके ही कर दे ।आज छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है। एकाग्रता बनाए रखें। एक ही दिशा में की गई मेहनत से बेहतर परिणाम मिल सकेंगे। गणेश भगवान आज आप को कोई स्पेसल गिफ्ट देने वाले है ।
धनु - आज आप के लिए जरूरी होगा की आप अपने रिस्तो को समय दे । साथ ही साथ विवाद से बचने की कोसिस करे आज आप ऐसा कोई भी कार्य न करे जिससे बाद में आप को पछताना पड़े । समय जल्द ही आप के अनुकूल होगा ।
मकर - परिवार के लोग आज थोड़ा सा नाराज हो सकते है । परंतु घबराए नही प्यार के मामलो में आज आपकी जीत पक्की है । आज प्रमोसन के भी योग बन रहे है ।
कुंभ - आज आप अपने खुद पर कंट्रोल रखे बहार घूमने के योग बन रहे है । आज आप अपने कार्य को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते है । आज आप का दिल खुश रहेगा ।
मीन - जो कल तक आप से किसी न किसी कारण से दूर हो रहे तो वो सब आज आप के नज़दीक आने की कोसिस करेंगे क्योंकि आज आप को हर कार्य में जीत मिलती नज़र आ रही है । बस किसी भी कार्य को करते समय अपनी सोच को पोजेटिव बनाये रख्खे
Comments
Post a Comment