आज क्या कहते है आज आप के सितारे 23 जून 2017





मेष - आज कल आप का जीवन बहुत ही ज्यादा उतार चढ़ाव में आ रहा है । आप आज जिससे भी मिलेंगे उनके दिल मर अपनी छाप छोड़ जाये गए । प्रमोसन के योग बनते नज़र आ रहे है ।


वृषभ - आज आप उन अवसरों को पकड़ते नज़र आ रहे है । जो आप के हित में होंगे आज आप पूरे जोश के साथ काम करेंगे । प्रेम के मामलो में आज आप को कोई अच्छा लगने वाला है । बस इंतेज़ार करे उस नज़र का ।

मिथुन - आज आप काल्पनिक दुनिया के चक्कर लगाते नज़र आ रहे है । आज आप अपने लिए रोमांस का दिन बना लेंगे । स्वथ्य के प्रति सचेत रहे । जॉब मिलने की अवसर प्राप्त होंगे । 

कर्क - आप के लिए सबसे खुसी की बात यह है कि आप ने जिस योजना में अपना मन लगाया  कर रखा हुवा है । उसका पूरा होने का समय आप के नजदीक आ गया है ।आज आप अपने खाने में मीठे जरूर शामिल करें कोई पुराना रिस्तेदार या दोस्त मिलने वाला है ।

सिंह - आपसे सामजिक संपर्कों पर और ध्यान देने की अपेक्षा है ǀआपके आकर्षक व्यक्तित्व का सबपर प्रभाव पड़ेगा ǀइसके अलावे आपको उन लोगो पर भी ध्यान दें जो आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुक्सान पहुंचा रहे हैं ǀ अपनी व्यस्त कार्यशैली के बावजूद सेहत का ध्यान रखें 

कन्या - आप पिछले कुछ समय से किसी परेसानी को लेकर बहुत परेसान है । परंतु अब आप की हर एक परेसनी दूर होने वाली है । आज आप पर श्री गणेश अपनी कृपा बनाये हुवे है । आज आप के सारे काम सार्थक होते नजर आ रहे है ।

तुला - आज आप को सलाह दी जाती है । आप व्यर्थ के काम काज से दूर ही रहे है ।  और अपने मन को अपने बस में जरूर कर ले । आज आप को अचानक से कोई खुशी का पैगाम मिलने वाला है । नॉकरी सम्बंदी काम बनते नज़र आ रहे  है । मन आज ख़ुश रहेगा ।

वृश्चिक - आज आप अचानक से कही जाने का प्रोग्राम बना सकते है । आप अपने लिए कुछ अलग करने वाले है । परन्तु  आज आप अपनी वाणी पर सयम जरूर रखे । आँखों से सम्बन्दित परेसानी हो सकती है ।

धनु - आज आप अपने वादों पर खरे उतरने वाले है । आज आप का कोई अटका कार्य बनता नज़र आने वाला है । जिस के लिए आओ दिन रात महंत कर रहे है । वो सभी कार्य आज बनते दिख रहे है । प्रेम के मामलो में आज आपकी जीत होगी हौसला जरूर रख्खे ।

मकर - आज व्यापर में हो रही योजना सफल होगी । आज आप अपने रोज मरहा की ज़िन्दगी में कुछ बदलाव कर सकते है । आज आप बिलकुल भी गुस्सा न करे । आज थोड़ा आलस्य का सामना करना पड़ेगा 

कुंभ - आज आप अपने कार्यो में अपने कार्य को मन लगाकर करे । साथ ही साथ अपनी वाणी पर सयम जरूर रखे । आज कोई मन को खुश करने वाली बात का पता चलने वाला है । सिर दर्द जैसी परेसानी होगी |

मीन - आज आप अपने हर कार्य को लेकर पोजेटिव फील करेंगे साथ ही साथ आप आज कोई ऐसा कार्य करेंगे जिजके कारण आप बड़ाई के पात्र होंगे । हर निजी मामले में जीत मिलती नज़र आ रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

विद्या रेखा । vidya rekha | tha line of education

कैसे होते है हाथ में प्रेम विवाह के योग SYMBOL OF LOVE MARRIAGE IN HAND - Love marriage line in female hand in hindi

Triangle । त्रिभुज

क्रॉस× का निशान symbol of cross - गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान

CHILDREN LINE santan rekha संतान रेखा - child line in hand in hindi & baby boy line in hand in hindi

किसी भी कीमती वस्तु के खोने पर अंक ज्योतिष से इस तरह जाने , कहा खोई है आपकी कीमती वस्तु

यात्रा रेखा । विदेश यात्रा रेखा । यात्रा योग । विदेश यात्रा योग । yatra rekha yog | videsh yatra yog | tha line of journey

मंगल रेखा । Mangal Rekha And Upay | The line of mars

मस्तिक रेखा MASTISK REKHA LINE OF MIND