आज क्या कहते है आज आप के सितारे 23 जून 2017
वृषभ - आज आप उन अवसरों को पकड़ते नज़र आ रहे है । जो आप के हित
में होंगे आज आप पूरे जोश के साथ काम करेंगे । प्रेम के मामलो में आज आप
को कोई अच्छा लगने वाला है । बस इंतेज़ार करे उस नज़र का ।
मिथुन - आज आप काल्पनिक दुनिया के चक्कर लगाते नज़र आ रहे है ।
आज आप अपने लिए रोमांस का दिन बना लेंगे । स्वथ्य के प्रति सचेत रहे । जॉब
मिलने की अवसर प्राप्त होंगे ।
कर्क - आप के लिए सबसे खुसी की बात यह है कि आप ने जिस योजना
में अपना मन लगाया कर रखा हुवा है । उसका पूरा होने का समय आप के नजदीक आ
गया है ।आज आप अपने खाने में मीठे जरूर शामिल करें कोई पुराना रिस्तेदार या दोस्त मिलने वाला है ।
सिंह - आपसे सामजिक संपर्कों पर और ध्यान देने की अपेक्षा है
ǀआपके आकर्षक व्यक्तित्व का सबपर प्रभाव पड़ेगा ǀइसके अलावे आपको उन लोगो पर
भी ध्यान दें जो आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुक्सान पहुंचा रहे हैं ǀ अपनी
व्यस्त कार्यशैली के बावजूद सेहत का ध्यान रखें
कन्या - आप पिछले कुछ समय से किसी परेसानी को लेकर बहुत
परेसान है । परंतु अब आप की हर एक परेसनी दूर होने वाली है । आज आप पर श्री
गणेश अपनी कृपा बनाये हुवे है । आज आप के सारे काम सार्थक होते नजर आ रहे
है ।
तुला - आज आप को सलाह दी जाती है । आप व्यर्थ के काम काज से
दूर ही रहे है । और अपने मन को अपने बस में जरूर कर ले । आज आप को अचानक
से कोई खुशी का पैगाम मिलने वाला है । नॉकरी सम्बंदी काम बनते नज़र आ रहे
है । मन आज ख़ुश रहेगा ।
वृश्चिक - आज आप अचानक से कही जाने का प्रोग्राम बना सकते है ।
आप अपने लिए कुछ अलग करने वाले है । परन्तु आज आप अपनी वाणी पर सयम जरूर
रखे । आँखों से सम्बन्दित परेसानी हो सकती है ।
धनु - आज आप अपने वादों पर खरे उतरने वाले है । आज आप का कोई
अटका कार्य बनता नज़र आने वाला है । जिस के लिए आओ दिन रात महंत कर रहे है ।
वो सभी कार्य आज बनते दिख रहे है । प्रेम के मामलो में आज आपकी जीत होगी
हौसला जरूर रख्खे ।
मकर - आज व्यापर में हो रही योजना सफल होगी । आज आप अपने रोज
मरहा की ज़िन्दगी में कुछ बदलाव कर सकते है । आज आप बिलकुल भी गुस्सा न करे ।
आज थोड़ा आलस्य का सामना करना पड़ेगा
कुंभ - आज आप अपने कार्यो में अपने कार्य को मन लगाकर करे ।
साथ ही साथ अपनी वाणी पर सयम जरूर रखे । आज कोई मन को खुश करने वाली बात का
पता चलने वाला है । सिर दर्द जैसी परेसानी होगी |
Comments
Post a Comment