अगर आप के हाथ में भी है । धन की ये 5 रेखाये तो आप भी होंगे आने वाले समय के धनी व्यक्ति
जीवन में हर व्यक्ति की एक बहुत बड़ी जरूरत होती है।धन यानि पैसा । दुनिया का हर इंसान चहाता है । उसके पास बहुत सारा धन हो । और बड़े बुजर्गो की तो कहावत है कि यदि पैसा भगवान नही तो भगवान् से कम भी नही है । परंतु जिन जातकों के हाथ में यह रेखाये देखी जाती है । वह जताक बहुत अधिक पैसे वाले होते है ।
1. यदि आप के हाथ में जीवन रेखा मस्तिक रेखा और भाग्य रेखा एक
साथ मिलकर M का निर्माण करती है तो वह जताक अपने जीवन में बहुत धनी
व्यक्ति होता है। परंतु यह बहुत मुश्किल से मिलने वाला योग है ।
2. यदि किसी जातक के हाथ में कोई एक रेखा अंगूठे के पास से
निकलकर बुद्ध पर्वत यानि हमारे हाथ की सबसे छोटी उंगली के पास जाकर रुके तो
इस तरह के जताक पैतृक संपत्ति के धनी व्यक्ति होते है । या फिर वह जातक
ससुराल की तरफ से धन आर्ज़ित करता है ।
3. यदि आप के हाथ में भाग्य रेखा से कोई रेखा निकलकर सूर्य
पर्वत की और बढ़ती है । तो जताक मान सम्मान के साथ अपने जीवन में धन इकट्ठा
करता है ।
4. यदि किसी जताक के राहु पर्वत यानि हतेली के बीच से भाग्य
रेखा सुरु हो रही हो । तो वह जताक अपने जीवन में 30 से 35 साल के बाद इतना
धन आर्ज़ित करता है । की लोग उसके बढ़ते कार्य को देख दातो तले उंगली दबा
लेते है ।
Comments
Post a Comment