ये 9 वैदिक उपाय बदल देंगे आप की ज़िंदगी हमेसा के लिए
प्रिय मित्रों आज ये 9 वैदिक उपाय आप के जीवन में होने वाले हर तरह के दुख का नाश कर देंगे । वो दुख आपके जीवन में कैसा भी हो । या वो धन से जुड़ा हुवा हो या फिर वह मनोकामना पूर्ति का हो । या फिर आप पर हो रहे फालतू के कर्ज़े से जुड़ा हो । नोकरी से जुडी हर समस्या का अंत आज इन 9 उपाय में होगा । उपाय बिलकुल साधारन परन्तु लाभदायक है । क्यों की ये 9 उपाय हम वैदिक ज्ञान के भंडार से लाये है । अगर आप इन उपाय को करेंगे तो आप के जीवन में कभी कोई समस्या नही रहेगी ।
1. मनोकामना पूर्ति हेतु- सिंदूर और चंदन का पेस्ट बनाएं थोड़ा सा माखन ले इन सब को एक थाली में रखकर हनुमान जी के मंदिर में जाये । उस पेस्ट को बाये हाथ के पहली ऊँगली से हनुमान जी की पूछ पर लगाये । माखन हनुमान जी की छाती पर लगाकर हनुमान जी को खिला दे । फिर प्रसाद के रूप में सभी को वितरित कर दे । इससे आप की हर तरह की मनोकामना पूर्ण होगी ।
2. बॉस को खुश करने हेतु- अगर आप के बॉस आप से नाराज है । या फिर आप अपने बॉस को आकर्षित करना चाहते है । तो अपने ऑफिस की कुर्सी पर दाये हाथ की पहली ऊँगली से अपने बॉस का ध्यान करते हुवे
उनका नाम लिखकर तब बैठे ऐसा आप को लगातार 16 दिन तक करना है ।
3. धन प्राप्ति हेतु- यदि आप धन प्राप्त करना चाहते है।तो अपने इष्ट देव के मंदिर में 20 बादाम लेकर जाये और पूजा करे फिर बादाम उठा ले । 10 बादाम पानी पे बहा दे और 10 घर मे प्रसाद के तौर पर बाट दे । ऐसा लगातार करने से जल्द ही धन की प्राप्ति होती है ।
4. नोकरी अड़चन हेतु- यदि आप की नोकरी में अड़चन आ रही है तो हल्दी की 5 गाठे पूजा में रखे फिर अगले दिन शुबहा पीले कपड़े में बांधकर जेब में रख ले नोकरी में आने वाली अड़चन खत्म हो जाये गी ।
5. कर्ज मुक्त हेतु- एक शुखी मिर्च ले उसके अंदर से बीज निकाल ले वे बीज़ हर रोज़ अर्क में मिलाकर सूर्य को दे । इंसान जल्द ही कर्ज से मुक्त होगा ।
6. प्यार में सफलता हेतु- किसी अच्छे दिन नहाकर सफ़ेद कपड़े धारण करके अपने इस्ट देव के मंदिर में गुलाब का फूल और चमेली का इत्र लेकर जाये पुजा करने के बाद इत्र लेकर घर आ जायेे । उसको हर रोज़ अपने गले और नाभि पर लगाये प्यार में जल्द ही सफलता मिलेगी ।
7. मान सम्मान हेतु- यदि व्यापार व् मान सम्मान में कमी आ रही हो तो ऑफिस के साउथ में पर्पल रंग का टुकड़ा लगा दे जल्द ही मान सम्मान बढेगा ।
8. नॉकरी में प्रोमोसन हेतु- यदि नोकरी में प्रमोसन नही मिल रहा तो हर रोज़ इस मंत्र की 1 माला जरूर करे । ।। ॐ सुदरसनाये हु फट स्वाहा ।।
9.बीमारी से बचने हेतु- अपने ईस्ट देव की पूजा अपने मनपसन्द फूल के साथ करे इससे आप के घर में बीमारी का वाश कभी नही होगा ।
Comments
Post a Comment