घर में में पेड़ पौधे लगाने से पहले जान ले उनके शुभ - अशुभ फल के बारे में
किसी ने सही ही कहा है। 1 पेड़ सौ पुत्रो के बराबर होता है। हर व्यक्ति अपने घर को पेड़ पौधे लगाकर सुन्दर बनाता है परंतु उनके अच्छे बुरे प्रभाव के बारे में नही जानता । कुछ पेड़ पौधे ऐसे होते है जो घर में नकारात्मक ऊर्जा को रोकते है । परंतु कुछ पेड़ पौधे ऐसे होते है जो सही दिशा में ना लगाये जाये तो उनका घर व् घर में रहने वाले सदस्यों पर गलत प्रभाव पड़ता है। और घर में धन का नुकसान , बीमारी , और भी कितने ही तरह की परेशानी खड़ी हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप को अपने घर में वे ही पौधे लगाने चाइए जो आप के घर के लिए सही हो ।
1. सबसे पहले ही हिन्दू धर्म में तुलासी का पौधा सबसे पवित्र माना जाता है । क्योंकि तुलशी में हमेसा भगवान विष्णु का वास होता है । जो की घर में होने वाली निगेटिव ऊर्जा को बाहर निकालता है। परन्तु हमेसा याद रहे तुलशी का पौधा दक्षिण दिशा में नही लगाये । तुलशी को हमेसा पूर्व दिशा या इसान कोण में ही लगाना चाइए
2. भगवान् शिव को बेल का पेड़ अत्यन्त प्रिय है । माना जाता है कि बेल के पेड़ में शिव खुद ही निवाश करते है। जिस घर में बेल का पेड़ होता है उस घर में धन का कभी भी आभाव नही होता वह घर हमेसा धन धान्य से भरा रहता है। माना जाता है जो।इंसान बेल वृक्ष की पूजा करता है अथवा बेल वृक्ष को जल से देता है। उसका घर हमेसा पितृ दोष से मुक्त रहता है । बेल के पेड़ के नित्य दर्शन करने से जाने अनजाने में हुवे पाप खत्म हो जाते है ।
3. शमी का पौधा घर में होना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस पौधे के बारे में लोगो के अंदर बहुत सारी गलत फेमिया है । और कुछ लोग तो इस पौधे को लगाने से बचते है । ज्योतिष शास्त्र में इसका सम्बंद शनि से माना जाता है । कहते है शनि को ख़ुश करने के लिए या पौधे का पुजन करना चाइए । जो लोग शमी के पौधे नीचे हर सरसो के तेल का दीपक जलाते है। वो लोग शनि की कु दृस्टि से हमेसा बचे रहते है। और उनका स्वस्थ हमेसा अच्छा रहता है।
4. घर में यदि अश्वगंधा का पेड़ लगाया जाये तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है क्योंकि अश्वगंधा एक ऐसा पेड़ है । जो घर में लगने से घर के हर तरह के वास्तु दोष को दूर करता है । साथ ही साथ यह एक दुर्लभ जड़ी बूटी भी है।
5. यदि आंवले का पेड़ घर की उत्तर दिशा या पूर्व दिशा लगाया जाये तो यह अत्यंत ही शुभ माना जाता है क्योंकि यह हर तरह के घर में प्रवेश करने वाली निगेटिव ऊर्जा का समन करता है।
6. घर के वायव्य कोण में यदि नीम का पेड़ लगाया जाये तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है।
पॉजिटिव एनर्जी के साथ यह पेड़ कई प्रकार
कल्याणकारी होता है। शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति
नीम के सात पेड़ लगाता है उसे मृत्योपरांत शिवलोक की
प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति नीम के तीन पेड़
लगाता है वह सैकड़ों वर्षों तक सूर्य लोक में सुखों
का भोग करता है।
7. घर में सब लोग मनीप्लांट का पौधा जरूर लगाते है और यह घर में किसी भी जगह पर आसानी से हो भी जाता है । कहते है कि इस पौधे को लगाने से घर में पैसे की कमी नही होती पर अगर यह पौधा सही दिशा में न लगे तो इन का फल ना के बराबर होता है । यह पौधा हमेसा घर में आग्नेय दिशा में लगाना चाइए । आग्नेय दिशा में लगाने से हमेसा ही इसका फल मिलता है और घर में पैसे की कमी नही रहती ।
Plant Fertilizers
ReplyDelete