श्रद्धा कपूर की ये अनसुनी बाते सुनकर चोंक जाये गए आप
अगर आशिकी 2 फिल्म नही आती तो शायद श्रद्धा कपूर को कोई नही जानता । अगर श्रद्धा कपूर का नाम लाइट में आया है । तो सबसे पहली फिल्म आशिकी 2 से आता है । सूत्रों की माने तो आशिकी 2 का ऑफर आलिया भट् पर गया था । परंतु उन्होंने ठुकरा दिया ।
बाद में नाम आया वो आया श्रद्धा का , श्रद्धा कपूर अपने मासूम फेस से लोगो के दिलो में राज़ करती है । और बात करे उनकी हस्सी की वो तो बस कमाल की ही है । श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1889 को हुवा है । श्रद्धा कपूर के पापा यानि की शक्ति कपूर पंजाबी परिवार से है । उनकी माता जी मराठी परिवार से है । श्रद्धा का एक भाई भी है जिसका नाम सिद्धान्त है । और सबसे मजेदार बात यह है । कि श्रद्धा कपूर के भाई उनकी आने वाली फिल्म हसीना में उनके साथ नजर आये गे। सिद्धान्त फॉरेन में डिश्को जोकि यानि D.J. है। बात करते है उनके बचपन वाली ज़िंदगी की श्रद्धा कपूर को बचपन से ही । स्पोर्ट का शौक रहा है । श्रद्धा कपूर को सबसे ज्यादा फुटबॉल और हैण्ड बोल जैसे गेम्स का शोक है । और वरुण धवन तो श्रद्धा के बचपन से ही दोस्त रहे है । उन्होंने कॉमेडी नाईट विद कपिल में तो यहां तक कह दिया था कि मैने बचपन में वरुण को परपोज़ भी किया था । वरुण का कहना है कि तब मै मात्र 8 साल का था जब श्रद्धा ने मुझे परपोज़ किया और इतनी छोटी उम्र में गर्लफ्रेंड को सँभालना मेरे लिए नामुकिन था । श्रद्धा ने अपने जीवन में सबसे पहले तीन पत्ती नाम की फिल्म में काम किया था जिसमे उन्होंने एक छात्र का रोल प्ले किया हुवा है । उसके बाद लव का दी एन्ड उसके बाद उन्होंने यश राज की आशिकी 2 साइन की
श्रद्धा कपूर अभी तक 13 फिल्म में काम कर चुकी है । इसमें आशिकी 2 , बागी , ABCD 2
एक विलेन , रॉक ऑन , जैसी नमी ग्रामी फिल्म भी शामिल है । श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म हसीना आएगी जिनमे उनका नाम हसीना पारकर है । हसीना फिल्म एक अपराधिक फिल्म है जो दाऊदी अब्राहिम
की बहन की जीवनी पर लिखी गयी है । फिल्म के मुख्य किरदार श्रद्धा और उनके भाई सिद्धान्त कपूर है । श्रद्धा कपूर- हसीना परकार
और सिद्धांत कपूर - दाऊद इब्राहिम का रोल प्ले कर रहे है ।साथ ही साथ अंकुर भाटिया भी फिल्म में है । जो दाऊदी अब्राहिम के भाई इब्राहिम परकार का रोल प्ले करेंगे । 14 जुलाई 2017 को फिल्म पर्दे पर धूम मचाने वाली है । श्रद्धा कपूर के बारे में कुछ दिन पहले बाते आयी की वो फरहान अख्तर के साथ सम्बध में है । पर इस बात पर श्रद्धा और फरहान चुप्पी साधे हुवे है । देखते है अब इस बारे में श्रद्धा क्या कहती है । और फरहान भी इस बात को दिल और दिमाक पर लेते है । या नही वो तो वक्त ही बताये गा । पर आप तब तक ऐसी ही कुछ दिलचस्प खबरों के लिए हमे लाइक और फॉलो जरूर करे ।
Comments
Post a Comment