औरते व्यक्ति की दाढ़ी से पता चला सकती है कैसा है उनका स्वभाव
इंसान के ठोड़ी और गाल पर आने वाले बाल को हम अक्सर दाढ़ी कहते है । आज कल तो दाढ़ी लोग फैसन में रखते है । परन्तु फिर भी दाढ़ी एक प्राकृतिक देन है । इसलिए उसकी आकर्ति और बाल देख कर किस भी इंसान के स्वभाव का पता लगाया जा सकता है ।
छोटी दाढ़ी - यदि किसी व्यक्ति के दाढ़ी केवल ठोड़ी पर ही उगी है । तो वह दाढ़ी छोटी दाढ़ी के नाम से बुलाई जाती है । देखने में यह दाढ़ी केवल ठोड़ी के नीचे ही होती है । जैसे बकरे के चेहरे पर होती है इस तरह के व्यक्ति गुप्त स्वभाव के होते है और ये टोने जादू रहस्य मयी दुनिया में रहने वाले होते है ।
आधुनिक दाढ़ी - आधुनिक दाढ़ी को हम फ्रेंच दाढ़ी भी कहते है । यह दाढ़ी केवल मुछो के ऊपर से होकर ठोड़ी के नीचे आती है । इस तरह के जातक अपने जीवन में चित्रकार , नेता , कवि , और अभिनेता बनते है ।
असमान दाढ़ी - यह दाढ़ी चेहरे पर असमान रूप से उगती है । यह दाढ़ी मुह पर कही छोटी तो कही बड़ी उगती है । यह गाल पर ज्यादा ऊपर तक नही होती
ऐसे व्यक्ति स्वभाव से अविश्वस्त, धूर्त और कूटनीतिज्ञ होते हैं। इनका विस्वाश करना करना मुश्किल होता है।
मभाजित दाढ़ी- उपरोक्त लंबी दाढ़ी यद नीचे की ओर दो समान भागों में विभाजित रहती है तो ऐसे व्यक्ति के मन एवं मस्तिष्क के विचारों के मध्य द्वंद्व चलता रहता है। वे कभी शांत तथा गंभीर तो कभी चंचल तथा अस्थिर होते हैं।
लंबी दाढ़ी- लंबी दाढ़ी वाले व्यक्तियो की दाढ़ी घनी होती है । यह पूरे चेहरे होती है । इस दाढ़ी का झुकाव नीचे की और होता है । इस दाढ़ी वाले व्यक्तियों का स्वभाव गंभीरता और सयम भरा होता है । साथ ही साथ इनके अंदर सातविक गुण पाए जाते है । अगर यह दाढ़ी भिखरी हुई हो तो व्यक्ति का स्वभाव कट्टर होता है ।
Comments
Post a Comment