मात्र एक धागा बांधने से होगा हर तरह के दुख और दोष का विनाश
किसी विशेष पूजा हवन में बांधा जाने वाला धागा जो हर तरह के दुख दरिद्रता का विनास करता है । यह मैं नही हमारे शास्त्र कहते है । इस धागे को हम मोली अथवा कलावा भी कहते है । हिन्दू धर्म में पूजा करते समय हाथ पर मोली यानि कलावा बांधने की भी एक अलग ही रस्म होती है । इस धागे में दुनिया की वो सकती होती है। जो दुनिया के किसी भी ताबीज़ या पत्थर में नही । क्या कभी आप ने सोचा है मोली धागा यानि कलावा क्यों बांधा जाता है । आइये इनके पीछे हम आपको । धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों कारन बताते है ।
कभी आप ने सोचा है मोली धागे को हाथ पर ही क्यों बांधा जाता है । गले या पैरों पर क्यों नही । इसका भी एक वैज्ञानिक कारण है । मोली धागा इसलिए कलाई पर बांधा जाता है । हमारे शरीर में जो नशे होती है वो सभी नशे कलाई से होकर जाती है । मोली धागा बाँधने से उन नशो में बहने वाले रक्त का परवाह सही रहता है ।जिसके कारण शरीर में होने वाली बीमारी जैसे लकवा , ह्र्दय रोग , मधुमेह , जैसे भयंकर रोगों से बचाये रखता है ।
धार्मिक पुस्तक और ग्रन्थ में लिखा है कि मोली धागे में त्रिदेवो और उनके साथ साथ तीनो देवियो का वाश होता है । अब तीनो देवी कौन है आइये आप को बता देते है ।
मोली धागे में सबसे पहले माँ लक्ष्मी का वाश माना जाता है । जो की धन की देवी है । दूसरे पर माँ सरस्वती का वाश माना जाता है । जो ज्ञान की देवी है । उसके बाद मोली धागे में माँ काली का वाश माना जाता है ।जो बल बुद्धि की देवी है । अगर इंसान हमेसा अपने हाथ में मोली धारण करके रखता है तो इन तीनो देवी देवताओं की उस इंसान पर हमेसा दृष्टि बनी रहती है । इसलिए पूजा पाठ में मोली धारण का विशेष महत्व है ।
शिव के मस्तिक पर सजा चंद्रमा का नाम भी अर्ध मोली है । सबसे पहले मोली धागा बांधने की प्रथा राजा बलि और माँ लक्ष्मी ने चलाई थी तब से ही धार्मिक कार्यो में मोली धागे का एक विशेष महत्व हो गया ।
माना जाता है । कि किसी भी विशेष वस्तु जैसे घर , गाड़ी , या अन्य किसी भी चीज़ पर मोली धागा बांधने से लाभ होता है और हमेसा यह मोली धागा वस्तु को संकट से बचा कर रखता है ।
अगर आप को क्लग रहा है कि आप का कोई भी कार्य नही बन रहा या फिर बनते बनते बिगड़ जाता है । पैसो का लेनदेन व् कर्जदारी आप के सर पर हो गयी हो तो बस आप मोली से ये छोटा सा उपाय कर दीजिए अगले ही दिन आप को फर्क नज़र आये गा ।
अब जान लीजिए करना क्या है । एक मोली धागा लीजिये जो बिलकुल लाल रंग का हो साथ ही साथ वह मोली धागा रेसम से निर्मित होना चाइए शनिवार वाले दिन धागा ले जो आप की लंबाई जितना हो उसके बाद उस धागे को आम के पत्ते पर लपेट ले साथ ही साथ ॐ नमः शिवाय मंत्र का भी जाप करे उसके बाद उसको चलते पानी में प्रवाहित कर दे । आप के बिगड़ते काम जल्द ही बनने लगे गे । और आप के जीवन में फिर से ख़ुशयो का वास हो जाये गा ।
Comments
Post a Comment