लद्दाख का द कोंग्का ला दर्रा यहां के लोगो को उड़न तश्तरी दिखना है आम बात
लद्दाख का द कोंग्का ला दर्रा भारत और चीन सीमा पर स्थित स्थान है। यह एक ऐसे भूमि है । जिस पर दो देश अपना अपना हक जमाते है । इस वजह से यह भूमि नो मैन्स लैंड है । इस वजह से कोई भी देश इसकी पेट्रोलिंग नही करता लद्दाख का द कोंग्का ला दर्रा ऐसा है जिनके बारे में बहुत कम जानकारी मिलती है ।
लद्दाख का द कोंग्का ला दर्रा बर्फीला और बहुत ही दुर्गम जगह है ।यह दर्रा भारत के जम्मू कश्मीर राज्य के लदाख में स्थित है । भारत चीन लड़ाई का कारण यह है कि यह चीन की छंग-चेम्नो शृंखला में स्थित है। जिनके कारण यह जगह नो मैन्स लैंड में स्तिथ है ।
स्थानीय लोगों और यात्रियों का दावा है कि यहां यूएफओ का दिखाई देना आम बात है । अब आप को बताते है यूएफओ क्या है। यूएफओ का मतलब है उड़न तश्तरी जिसमे दूसरे ग्रह के लोग जिनको एलियन बोलते है । उनका आगमन धरती पर होता है । यहां के स्थानीय लोगो का कहना है । की यहां उड़न तश्तरी दिखती है और यह हमारे लिए आम बात है ।
परंतु इस बात का किसी ने कोई विश्वास नही किया । लेकिन जून 2006 में गूगल सेटेलाइट द्वारा ली गयी फोटो को सब ने हैरान कर दिया उस सेटेलाइट में यूअफओ यानी उड़न तश्तरी का चित्र आया तब जाकर पहली बसर वैज्ञानिकों को विश्वास हुवा की यह तथ्य वास्तव में सत्य था । तब से कितनी ही बार यह बात सामने आ चुकी है कि ।कोंग्का ला दर्रा में उड़न तश्तरी देखी गयी ।
Comments
Post a Comment