राज योग यानि राजा की तरह शुख भोगते है । इस तरह के दिखने वाले इंसान । कीजिये आप भी पहचान
राज योग यानी वह जातक जो इस संसार में आकर राजा की भांति जीवन यापन करते है । उन जातको के भाग्य में होता है राज योग । आप ने कभी किसी इंसान को देखकर सोचा तो होगा कास मेरा जीवन भी इसकी तरह होगा । नेता अभिनेता और उनके बच्चो के हाथ में राज योग के चिह् होते है । अगर आप के हाथ में भी है तो आप भी पहचान कीजिये ।
1. जिन जातको के हाथों में घोडा , स्तंभ , पेड़ घड़ा , इस तरह की कोई भी आकर्ति अंकित हो तो वे जताक अपने जीवन में राज योग के अधिकारी होते है । साथ ही साथ जिन जातको का ललाट छोड़ा , सूंदर नेत्र , और लंबी भुजाएं होती है । वे जातक भी राज योग में जीवन यापन करते है ।
2. जिन जातको के हाथ में चक्र , गदा , शंख , नाद , ध्वज , या चतुर्बुज बना हो वे जताक हमेसा अपने जीवन में खुस रहते है । और उन जातको को जीवन में कभी धन की कमी नही होती । और उनके सिर पर हमेसा लक्ष्मी माँ का हाथ होता है ।
3. जिन जातको के सबसे पहली ऊँगली यानी अनामिका ऊँगली के मूल में कोई रेखा हो साथ ही साथ भाग्य रेखा मणिबन्ध से सुरु होकर शनि पर्वत तक जाये वह जातक राज योग का अधिकारी होता है । और वह सरकारी सेवा का भी हक़दार होता है ।
4 . जिसके हाथ में शनि पर त्रिशूल चिह्न हो, चन्द्र रेखा का भाग्य रेखा से संबंध हो या भाग्य रेखा हथेली के मध्य से प्रारंभ होकर उसकी एक शाखा गुरु पर्वत पर और एक सूर्य पर्वत पर जाए, वह राज्याधिकारी होता है। उसको अपने जीवन में कभी धन की कमी नही रहती और उस व्यक्ति का समाज में एक नाम होता है ।
5. जिन जातको के हाथ में सूर्य , बुद्ध , सन्नी , और गुरु उच्च हो साथ ही साथ उस जताक के हाथ में उंगलियों के ऊपरी भाग मोटे हो और सूर्य रेखा हाथ में मजबूत स्थिति में हो वे जातक अधिकतर शिक्षा अधिकारी होते देखे गए है ।
6. जिन जातको के हाथ में सभी पर्वत में से कोई एक पर्वत उच्च हो साथ ही साथ उस पर्वत की रेखा भी प्रबल हो और भाग्य रेखा सन्नी पर्वत को छूती नज़र आ रही हो वे जातक सरकारी नोकरी में होकर राज योग के भागिदार होते है ।
Comments
Post a Comment