क्या कहते है इस सप्ताह आप की किस्मत के सितारे
मेष - आप की किस्मत इस सप्ताह इस्थाई रुकावट का संकेत दे रही है । आप के किये बहतर होगा हर एक समस्या को अच्छे ढंग से समझे अनिश्चित और चिंता में ऊर्जा व्यय न करे । इस सप्ताह आप को गुस्से पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है । शुभ रंग - ब्लू
शुभ अंक 4
वृष - आप के लिए इस सप्तहा जरूरी है । आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे । अपने तेज दिमाक का सही से प्रयोग करे इस सप्तहा प्रेम के मामलो में आप सफल रहेंगे । ज्यादा सोचे मत मन की बात कह दे । शुभ रंग हरा शुभ अंक 5
मिथुन - आप को इस सप्तहा मन को खुश करने वाली खबर मिल रही है । अगर आप का कोई कार्य काफी समय से रुका हुवा है तो मामूली बदलाव के बाद जरूर सफल होगा । शुभ रंग सफेद और लाल शुभ अंक 5
कर्क - जो काम आप के गुस्सा करने से नही बनते वहां प्यार से काम ले सभी काम बनते चले जाये गए । इस सप्तहा आप के दुश्मन भी आप के मित्र बन जाये गए
प्यार का निसंकोच इजहार कर दे । शुभ रंग नारंगी शुभ अंक 1
सिंह - आप की कड़ी महनत का इस सप्तहा उत्तम फल मिलने वाला है परीक्षा जैसे मामलो में सफलता जरूर मिलेगी । किसी भी हालात में हार न माने । शुभ रंग सिल्वर शुभ अंक 2
कन्या - इस सप्तहा आप की किस्मत आप के लिए नए दरवाजे खोलने जा रही है । बस मौका आते ही चौका मार दे । आप के पार्टनर में आप की हर समस्या को दूर करने में आप की सहायता करेगा । शुभ रंग लेमन शुभ अंक 6
तुला - इस समय सरस्वती माता आप पर अपनी दृष्टि बनाये हुवे है । आप को हर एक कार्य में सफलता जरूर मिलेगी । जरूरी होगा आप अपने लहजे में थोड़ा सा बदलाव लाये । हर कार्य बनते चले जाये गए। शुभ रंग भूरा शुभ अंक 8
वृश्चिक - तर्क और बुद्धिमानी से काम ले अक्सर कठनाई के समय आप हिम्मत हार जाते है । किसी भी कार्य को।करने से पहले सोचे मजे तब ही करे इस सप्तहा आप को सोसल कार्य पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है। शुभ रंग हरा शुभ अंक 5
धनु - आर्थिक दृष्टि से ये सप्तहा काफी साथ देता दिख रहा है । अपनी अच्छाइओ को अपनों के साथ शेयर जरूर करे धन लाभ योग बने है । शुभ रंग ग्रे शुभ अंक 8
मकर - इस सप्तहा आप के बनाये गए प्रोजेक्ट का समय आ गया है । वह बुलंदियों को छूने जा रहा है । इस सप्ताह महनत तो बहुत होगी पर बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा । शुभ रंग गहरा हर शुभ अंक 8
कुंभ - अब की बार आप का पूरा सप्तहा बोरियत के साथ गुजरे गा । जरूरत होगी आप स्य्यम रखे और कोई भी कार्य जल्दबाज़ी में न करे । गुस्से पर काबू जरूर रखे । शुभ रंग नीला शुभ अंक 9
मीन - जल्द ही बैंक में कुछ धन राशि आने के योग है । पर आप सोच समझ कर निवेश करे आप अपने आस पास बिगड़े हालातों को सुधारने में कामयाब होंगे । शुभ रंग नेवी ब्लू शुभ अंक 5
Comments
Post a Comment