ये है दुनिया के सबसे खतरनाक साप इनके काटने से होती है इंसान की अगले ही पल मौत
साप उन विशाल जानवरो के समय से चल रही नस्ल है जो अभी तक सब खत्म हो चुकी ही।परन्तु सांपो का दुनिया में आज भी अस्तित्व कायम ही । साँपो की दुनिया लगभग 130 मिलियन सालो यानि डायनासोर के समय से चलती आ रही है । साँपो की दुनिया आज भी इंसानों के लिए एक रहस्य लिए हुवे है । दुनिया में लगभग 2500 से अधिक साँपो की प्रजातियां पाई जाती है । जिनमे से मात्र 20 % प्रजातियां ही जहरीली होती है । भारत में साँपो की 300 से अधिक प्रजातियां पाई जाती है । जिसमे से 50 प्रजातियां जहरीली होती है । और सबसे मजेदार बात यह है । कि न्यूजीलेंड और अंटार्टिका में साप नही होते । वहा साप की कोई प्रजाति है ही नही । दुनिया का सबसे लंबा साप पाइथन रेटीकुलटेस होता है जिसकी लंबाई लगभग 30 फिट से भी अधिक होती है ।कुछ लोग सोचते है एनाकोंडा दुनिया का सबसे बड़ा साप है परंतु ऐसा नही है ।एनाकोंडा दुनिया का सबसे वजनी साप माना जाता है । साँपो की सभी प्रजातियां अंडे नही देती साँपो में कुछ प्रजातियां ऐसी होती है। जो बच्चे भी देती है।
1. सी - स्नेक सांप साउथ एस्ट एशिया और नॉर्थ ऑस्ट्रलिया में पाया जाता है । इस साप का जहर इतना भयंकर होता है अगर इनकी कुछ बूदें मिलियन लीटर पानी में मिला दिया जाये तो दुनिया भर के इंसानों की अगले ही पल मौत हो सकती है
2. इनलैंड ताइपन- यह अपनी एक फुंकार में 100 मिलीग्राम जहर छोड़ता है हालाकि ये ज्यादा नही है परंतु इतना सा जहर ही 100 लोगो को मौत की नींद सुला सकता है ।
3. इंस्टन ब्राउन स्नेक - यह साप ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है । इस आप के जहर का 00.01 हिस्सा भी इंसानों को मौत के मुह में भेज सकता है । ये साप ज्यादातर इंसानी बस्ती के पास ही पाए जाते है ।इस साप की चाल बहुत ही तीर्व होती है ।
4. रैटल स्नेक- यह उतरी अमरीका में पाए जाने वाला सबसे जहरीला साप है । इस की पूछ के पीछे छल्ले लगे होते है । जब भी यह पूछ को हिलाता है । तो झुनझुने की तरह आवाज करता है । इस कारण यह साप आसानी से पहचाना जा सकता है । इस साप के अंदर पाए जाने वाला जहर इतना खतनाक होता है । अगर यह साप इंसान को काट ले तो उसके खून का इस्त्राव रुक जाता है । और इंसान की 5 मिनट के अंदर ही मौत हो जाती है ।
5. फिलीपीनी कोबरा - यह बहुत जहरीला साप है । परंतु यह इंसानों को बहुत कम।कटता है । यह दूर से ही जहर को थूकता है । यह लगभग 3 मीटर की दूरी से जहर को थूक सकता है । इसके जहर थूकने से इंसान का स्वास रुक रुक जाता है । और इंसान का दम घुटने लगता है ।
6. ब्लैक माम्बा- दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला साप है । यह 20 किलोमीटर प्रतिघण्टा की स्पीड से चलता है । यह साप इतना गुस्सेला होता है । जब यह किसी इंसान को काटने लगता है। तो लगातार 12 से 14 बार काटता है । अफ्रीका में सबसे ज्यादा मौत इस ही साप के काटने से होती है।
Comments
Post a Comment