अगर आप भी करेंगे ये सब तो होंगे शनिदेव खुश मात्र ये दस नाम लेने से होगा शनि दोष दूर
शनिदेव यानि पाप पुण्य का लेखा जोखा लिखने वाले भगवान शनिदेव है । हमारे पाप और पुण्य का निर्णय वो ही करते है । उनकी दृष्टि से कुकर्म करने वाला इंसान कभी नही बचता । जिस पर शनिदेव प्रसन हो जाते है उसको मालामाल कर देते है । जिस पर शनिदेव रुष्ट हो जाते है । उसके अर्स से फर्स पर लाकर ही छोड़ते है ।जो लोग शनिदेव की पुजा करते है । वो कभी भी जीवन में धन धान्य से परेसान नही होते ।
1. कोणस्थ, 2. पिंगल, 3. बभ्रु, 4. कृष्ण, 5. रौद्रान्तक, 6. यम, 7. सौरि, 8. शनैश्चर, 9. मंद व 10. पिप्पलाद। इन दस नामों से शनिदेव का स्मरण करने से सभी दोष दूर हो जाते हैं। जो इंसान अपने जीवन में शनि दोष से पीड़ित है । उनको हर रोज शनिदेव के ये दस नाम लेने से शनि दोष से मुक्ति मिल जाती है ।
2. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर दीपक जलाना चाइए । क्योंकि पीपल के पेड़ में कृष्ण भगवान का वास होता है । दीपक जलाते समय इस मंत्र का जाप करना चाइए ।
मंत्र: आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्।
देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत:।।
विश्वाय विश्वेश्वराय विश्वसम्भवाय विश्वपतये गोविन्दाय नमो नम:।
3.शनिवार के दिन शनि यंत्र की स्थापना करे । फिर हर रोज काला या नीला फूल चढ़ाकर। शनि यंत्र की हर रोज़ पूजा करें ।
4. शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर शनिसिला की सरसो के तेल से अभिषेक करे । सरसो के तेल में काले तिल भी अवश्य मिला ले ।
5. शनिवार के दिन कुष्ट रोगियों को खाना खिलाये साथ ही उनको जरूरत की चीज़ें भेट करे जैसे चपल , जूत्ते ,इत्यादि
6. शनि दोष वाले जातको को हमेसा याद रखना चाइए
शनिवार वाले दिन न तो वो काला कपड़ा धारण करे और न ही लोहे से निर्मित वस्तुओं की खरीदी करे ।शनिवार वाले दिन जातक को हमेसा सफ़ेद वस्त्र धारण करना चाइए ।
7. हर शनिवार जातक बन्दरो को गुड़ और चने खिलाये इससे शनि भगवान ख़ुश रहते है । जातक को यह कार्य हर शनिवार को करना चाइए ।
8. इन सब के अलावा शनि दोष से पीड़ित जातक को शनिवार के दिन व्रत करना । जातक को हमेसा मॉस मंदिर से दूर ही रहना चाइए
Comments
Post a Comment