यहाँ आज भी हर रोज रात को आते है | श्रीकृष्ण और खा जाते है सारा माखन और लड्डू
आप ने ने हर मन्दिर के बारे में कोई न कोई विषेसता जरुर सुनी होगी परन्तु एक मन्दिर हमारे भारत में ऐसा भी है जहाँ आज भी रात के वक़्त श्रीकृष्ण हर रोज रास रचाने आते है | और मन्दिर परिसर में पड़ा सारा सामान अपनी जगह से हटा हुवा लगता है | मानो यहाँ रात की किसी ने आकर इनको इदर उदर कर दिया हो और यह कार्य हर रूज होता है |
आप को बता दे ऐसा होता है | उत्तरप्रदेश के व्रन्दावन में स्थित रंग महल में यहाँ श्रीकृष्ण हर रोज आते है | और न्रत्य करते है | ये सुनने में काफी अटपटा है | परन्तु ऐसा ही होता है | कहते है रात के समय यह मन्दिर दिन डलते ही बंद हो जाता | ताकि रास लीला को कोई देख न सके यहाँ के लोग बताते है | एक जयपुर ये आये व्यक्ति ने छुपकर उनको देखना चाहा परन्तु शुबहा मुर्चित हालत में मन्दिर परिसर में मिला जब वह होश में आया तो वह पागल हो चूका था | एसा ही एक बाबा नि किया था वह श्रीकृष्ण के भगत थे परन्तु उन होने भी यह सब रहस्य छुपकर देखने की कोसिस की तो वह शुबहा मर्त हालत में मिले |
मन्दिर के अंदर श्रीकृष्ण और राधा रानी के लिए चन्दन का पलग है वह पगल रात को 7 बजे सजकर तयार हो जाता है | मन्दिर में को बंद क्र दिया जाता है | मन्दिर को बंद करते समय मन्दिर के अंदर पलग पर एक लोटा पानी राधा जी का संगार पान और दातुन रख दिया जाता है | परन्तु जब मन्दिर खुलता है तो सब अस्त व्यस्त स्तिथि में पड़ा मिलता है |
Comments
Post a Comment