बहार जाते समय करे दिन के हिसाब से मात्र एक छोटा सा उपाय बन जाये गए उस दिन सारे काम
अगर आप किसी जरूरी काम से घर से बाहर जा रहे हो और वह काम होना आप के लिए बहुत जरूरी है । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप उस दिन के हिसाब से ही उपाय करे तो जरूर ही आप को हर कार्य में जीत हासिल होगी ।
सोमवार - सोमवार के दिन आप किसी जरूरी कार्य के लिए घर से
बहार जा रहे हो तो आप जाते समय सीसे में अपना मुह देखकर ही बाहर जाये इससे
आपनके सारे काम बन जाये गे ।
मंगलवार - मंगलवार का दिन हनुमान जी का माना जाता है और
हनुमान जी को मिट्ठा खाना बहुत पसंद था इसलिए आप जब भी मंगलवार वाले दिन घर
से किसी जरूरी कार्य के लिए निकले तो गुड़ या लड्डू खा कर जाये हर कार्य
आपको पूर्ण होता नज़र आये गा ।
बुधवार - बुद्ध ग्रह धन और पैसे के कारक है । यदि आप आप बुद्ध
वाले दिन किसी पैसे समन्धी काम से बाहर जाये। तो धनिये की पत्ती खा कर
जाये अवश्य ही सारे काम बनेगे ।
गुरुवार - गुरुवार के दिन यदी आप घर से बहार जाते समय कुछ दाने अपने मुह में सरसों के डाले तो हर कार्य बन जाये गे ।
शुक्रवार - मां लक्ष्मी को सफेद वस्तुएं बहुत प्रिय हैं और दूध से बनी चीजों का भोग
लगाने से माता बहुत जल्दी प्रसन्न होती हैं. इसलिए शुक्रवार को दही खाकर
निकलना शुभ होगा ।
शनिवार - शनिवार के दिन आप घर से बहार जा रहे है तो आप के लिए
सनी भगवान को खुश करना अत्यंत जरूरी है इसलिए आप अदरक या घी खाकर घर से
निकले ।
Comments
Post a Comment