तुलसी के गुण Qualities of basil
तुलसी का पौधा भारत में रहने वाले लोगो के लगभग हर एक इंसान के घर में पाया जाता है । हिन्दू धर्म के लोगो का इस पौधे के साथ आस्था और विस्वाश का नाता रहा है । हिन्दू धर्म के लोग इसको पूज्य मानते है।परन्तु इसके साथ साथ यह पौधा उन रोगों में भी काम आता है । जिनका आज तक वैज्ञानिक भी तोड़ नही ढूंढ पाए । हमारे वैध पौराणिक किताब में तुलसी के बहुत अच्छे गुण बताये गये है । जिनका वर्णन आप के सामने हो रहा है ।
1 अदरक , तुलसी , को पीसकर बनाया गया काढा अगर शहद में मिककर ले तो दमा यानि सांस की बीमारी ठीक हो जाती है ।
2 ह्र्दय का मरीज़ अगर तुलसी का हर रोज सेवन करे तो ह्र्दय रोग से जल्द ही निजात पा सकता है ।
3 दाद खुजली त्वचा से सम्बन्दित रोग में अगर तुलसी के अर्क को एलर्जी वाले स्थान पर लगाये तो एलर्जी ठीक हो जाती है ।
4 डिप्रेसन के मरीज को 15 से 20 पत्ते हर रोज़ तुलसी के दिए जाये तो डिप्रेसन से मुक्ति मिल जाती है ।
5 गैस जैसी हर रोज़ होने वाली बीमारी में तुलसी का काढ़ा बनाकर 1 गिलाश पानी में थोड़ा सेंधा नमक मिलाकर पीने से निजात पाया जा सकता है ।
6 खुनी बवासीर में तुलसी को पीसकर उसका चूर्ण बनाकर खाने से खुनी बवासीर पर रोक लगायी जा सकती है ।
7 यदि आप के चेहरे पर काफी समय से फुंसी है और वो ठीक होने का नाम नही ले रही तो आप तुलसी का अर्क लगाये जल्द ही आप की सारी फुंसी गायब हो जाये गी
8 तुलसी की 11 पत्ती और 4 काली मिर्च खाने से मलेरिया और टाइफाइड भुखार से छुटकारा मिल जाता है ।
9 कुष्ट रोगी को यदि सोंठ के साथ तुसली का अर्क पिलाया जाये तो कुष्ट रोग ठीक हो जाता है ।
10 पुरुष में होने वाली शारीरिक दुर्बलता में तुलसी के बीज का प्रयोग करने से शारीरिक दुर्बलता खत्म हो जाती है ।
11 इन रोगों के आलावा अगर देखा जाये तो छोटे मोटे रोग जैसे जुकाम , खासी , सर दर्द , चकर आना ,
जैसे रोगों में भी तुलसी का सेवन आराम दायक सिद्ध होता है ।
Comments
Post a Comment