क्या आप को भी पता है रिश्ते बनाने से जुडी ये महत्पूर्ण बाते


रिश्ते बनना एक एसी क्रिया है | हर मनुष्य अपने जीवन में जरुर करता है | परन्तु कुछ बाते इतनी महत्पूर्ण होती है | जिनका उनको पता भी नहीं होता | दुनिया में हमेसा स्त्री और पुरुष के रिश्ते को लेकर तरह तरह के शोध सामने आते परन्तु किसी की इस बारे में नहीं पता होता | आज हम आपको स्त्री और पुरुष के रिश्ते के लेकर हुवे शोध से अवगत कराने जा रहे है जिनके बारे में आपको अभी तक मालुम ही नहीं है |

1.सबसे पहले बात करते है जिन व्यक्तियों की आखे नीली होती है | उनको हमेसा नीली आखो वाले ही पार्टनर अच्छे लगते है | और अगर उनकी संतान की आखे व् रंग रूप उनकी तरह न हो तो वे अपने पार्टनर पर सक करने लगते है | और सोचते है उनकी पार्टनर ने उनके साथ धोखा कर किसी और के साथ रिश्ते बनाये है |

2.कुछ मर्द स्त्री के गर्भवती होने के बाद सोचते है की उनकी रिश्ते बनाने की इच्छा खत्म हो जाती है | परन्तु वे इस शोध से अनजान होते है | की या तो स्त्री के सकती पहले से अधिक हो जाती है | या फिर जैसे पहले होती है इतनी ही रहती है |

3.एक शोध में पता चला है | जो व्यक्ति अपने स्कूल समय में रिश्ते बनाने में लिप्त रहते है | वो व्यक्ति जल्द ही अवसाद यानि डिप्रेसन की बीमारी के चंगुल में आ जाते है | और जो व्यक्ति स्कूल समय में रिश्ते नहीं बनाते वो नार्मल पाए जाते है |

4.हम आप को बता दे सबसे ज्यादा पुरुष उन स्त्री को और ज्यादा आकर्षित होते है | जो महिलाये लाल रंग के परिधान धारण करके रखती है |साथ ही साथ एक शोध में मर्दों के बारे में ज्ञात हुवा है की हर एक पुरुष 7 सेकेण्ड में एक बार रिश्ते के बारे में जरुर सोचता है |

5.माना जाता है यदि किसी मर्द या स्त्री में रिश्ते बनाने की सकती खत्म हो चुकी हो तो चुकी हो |तो उनको प्रतिदिन व्यायाम या फिर स्केटिंग करने से रिश्ते सकती दुबारा से जागृत हो जाती है |साथ ही साथ देखा गया है | जिन पुरषों में रिश्ते बनाने इच्छा ज्यादा होती है उनकी दाढ़ी भी जल्दी बडती है |

Comments

Popular posts from this blog

विद्या रेखा । vidya rekha | tha line of education

कैसे होते है हाथ में प्रेम विवाह के योग SYMBOL OF LOVE MARRIAGE IN HAND - Love marriage line in female hand in hindi

Triangle । त्रिभुज

क्रॉस× का निशान symbol of cross - गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान

CHILDREN LINE santan rekha संतान रेखा - child line in hand in hindi & baby boy line in hand in hindi

किसी भी कीमती वस्तु के खोने पर अंक ज्योतिष से इस तरह जाने , कहा खोई है आपकी कीमती वस्तु

यात्रा रेखा । विदेश यात्रा रेखा । यात्रा योग । विदेश यात्रा योग । yatra rekha yog | videsh yatra yog | tha line of journey

मंगल रेखा । Mangal Rekha And Upay | The line of mars

मस्तिक रेखा MASTISK REKHA LINE OF MIND