शादी के बाद पहली रात वाले दिन गलती से भी न करे ये बाते
यदि आप की शादी होने जा रही है तो उस हिसाब से आप को अपनी नई जिंदगी सुरु करने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी होगा . क्योकि उस समय आप के लिए एक नये समय की सुरुवात होने जा रही होती है . और उस समय में आप के लिए जरूरी होगा की आप ये बड़ी गलतिया बिल्कुल भी न कर बैठे .
बीते समय की बात न करे
कुछ लोग शादी के बाद अपने पार्टनर से अपने बीते कल की बाते शेयर करने लग जाते है . इसलिए आप को हम सलाह देते है की आप पहली रात वाले दिन बीते समय की बात न करे इससे आपका पार्टनर आपके बारे में गलत सोच अपने दिमाक में बना सकता है . इसलिए जरूरी होगा आप वो ही बाते करे जिससे आप के पार्टनर पर आपका इम्प्रेसन बैठता हो .
ये बात भी सोच ले
बहुत जरूरी होता है की आप अपने पार्टनर से सुहाग रात वाले दिन सोच समझ कर बाते करे , कोई भी बाते इस तरह की न होनी चाइये जो आप के खुबसूरत लम्हों को कुछ पल में ही खटास से बहार दे . इसलिए अधिक से अधिक कोशिश करे की आप रोमेंटिक पलो को और ज्यादा अच्छा बनाये . जिससे आप का पार्टनर आप को हमेसा पोजेटिव सोच के साथ ही देखे .
एक दुसरे कमी न बताये
पार्टनर के लिए पहला दिन बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है . इसलिए सुहाग रात वाले दिन गलती से भी एक दुसरे की गलती तो बिल्कुल भी न गिनवाये . और न ही कोई परिवार सम्बन्धी बातो को अपने पार्टनर के साथ लेकर बैठे . इससे आप की इमेज पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है . और साथ ही साथ आपका पार्टनर पहले ही दिन परेसानी भरे मुड का सामना कर सकता है .
सिर्फ अपनी ही न सुनाये
अगर आप को बहुत ज्यादा बोलना पसंद है , तो आप इस बात पर हर हाल में गोर कर ले आप अगर बोलते है . तो कुछ मस्य बाद चुप हो जाये . और अपने साथी को भी बोलने का मोका दे साथ ही साथ उनको क्या अच्छा लगता है . इस तरह के प्रश्न उनसे पूछे , ऐसा करने से आपका साथी अपने आप को सम्मानित महसूस करेगा .
Comments
Post a Comment