जानिए कैसे होते है प्रेम विवाह के योग हाथो के रेखाओ में
मारे हाथों की रेखाओं में सब कुछ
लिखा रहता है । बस फर्क होता है । उसको समझने का बड़े बुजर्ग कहते है । कि
मिलता वो ही है । जो हमारी किस्मत और हाथो की।लकीरों में लिखा होता है ।
हमारे हाथ की रेखा भी बताती है । हमारी लव मैरिज होगी या नही यह काफी सरल
है। सबसे पहले अगर किसी के मंगल और शुक्र में आकर्शण नही होगा तब तक प्रेम
विवाह के योग नही बनते । अगर किसी जातक के हाथ में प्रेम विवाह योग नही है
। तो उनको प्रेम विवाह नही करना चाइये वह विवाह ज्यादा दिन तक नही टिक
पाता ।


1. किसी भी जताक के हाथ में
विवाह रेखा एक ही होनी चाइए साथ ही साथ वह रेखा हाथ में अकेली होनी चाइए तो
प्रेम विवाह योग्य बनता है । अगर आप के हाथ में ह्र्दय रेखा के आखिर से
दो भिन भिन रेखा निकल कर एक ऊँगली की तरफ जाये और दूसरी मस्तिक रेखा की और
आये तो जातक के जीवन में प्रेम विवाह योग्य बनता है ।

Image: INTERNET
2. यदि आप के बृस्पति पर्वत
यानि अनामिका उंगली पर क्रॉस का निशान हो साथ ही साथ वह क्रॉस का निशान साफ़
दिख रहा हो तो जताक के जीवन में प्रेम विवाह के योग बनते है । और यह हमेसा
सार्थक होते है क्रॉस का चिह मात्र बृस्पति पर्वत ही सही माना जाता है |

Image: INTERNET
3. यदि आप प्रेम विवाह करना
चाहते है व् उसमे कुछ परेशानिया आ रही है । तो आप प्रतिदिन ईस मंत्र का
जाप अवश्य करे – ऊं लक्ष्मी नारायणाय नमः इस मंत्र का प्रतिदिन स्फटिक
माला जप करें. ऐसा करते समय प्रेम विवाह की सफलता के लिए प्रार्थना करें.
इस प्रयोग को लगातार 3 महीने तक करने पर आपको काफी अच्छा परिणाम प्राप्त
होगा
Comments
Post a Comment