दुनिया के ऐसे रहस्य जिनको पढकर आप देखने को हो जाये गे बेताब
ताओस हम्म ( एक अजीब सी आवाज )

मेक्सिको में एक बहुत ही सुंदर और छोटा सा शहर है जिसका नाम है ताओस में एक घटना बहुत ही ज्यादा प्रचलित है यहाँ लोग बताते है की हमे रोज इस पुरे शहर में जैसे गाडी के इंजन की आवाज होती है इस तरह की आवाज सुनाई आती है और यह किसी एक इंसान का कहना नही है यह वहा के हर व्यक्ति का कहना है जो लोग बहार से आकर उस आवाज को सुनना चाहते है वह आवाज उनको भी सुनती है दुनिया भर के बड़े वैज्ञानिको ने इस आवाज को डिटेक्टिव मशीनों से इस आवाज को पकड़ना चाहा परन्तु हाथ लगी तो बस नाकामी आज तक मेक्सिको के शहर ताओस में यह बात सदियों से रहस्य बनी हुई हैअनजान लिपि

आज वैज्ञानिको ने बड़े बड़े रहस्य सुलझा दिए परन्तु आज भी कुछ ऐसे रहस्य है जो वैज्ञानिको की जाच से बहार है ऐसा ही एक रहस्य छुपा है एक किताब में बताया जाता है की इस किताब से जो भी आज तक पता चला है वह इस किताब में बने चित्रों के आधार पर पता लगा है परन्तु इस किताब में लिखी लिपि न तो दुनिया के किसी देश से मिलती है और न ही आज तक इस किताब के बारे में कोई जान पाया है यह बात भी रहस्य बन कर रह गयी है
बरमूडा त्रिकोण

बरमूडा त्रिकोण यह इलाका है जो दो देशो के बीच स्तिथ है बरमुडा और प्रोटो यहाँ माना जाता है की यहाँ दुनिया के कितने ही यान ऐसे है जो गायब हो चुके है परन्तु उनका आज तक कोई भी अता पता नहीं है गायब हुवे यान में से कुछ यान हवाई थे और कुछ जल पोत यान थे गायब होने के बाद आज तक उनका मलबा तक नहीं मिला यह बात भी रहस्य बन कर रह चुकी है और इस बात का भी आज तक दुनिया में कोई पता नहीं लगा पाया
कफ़न पर अंकित चेहर

एक ऐसा कफ़न जिस पर अंकित है इंसानी चेहरा माना जाता है की यह चेहरा प्रभु ईसा मसीह माना जात है और इस कफ़न पर ईसाई खोज करताओ की विशेष निगाहे है यह कफ़न बहुत पुराना है जिस पर आज भी इंसानी चेहरा अंकित है यह बात भी आज तक रहस्य बनी हुई है की यह चेहरा आज तक मिटा क्यों नहीं ा
Comments
Post a Comment