दुनिया के ऐसे रहस्य जिनको पढकर आप देखने को हो जाये गे बेताब
ताओस हम्म ( एक अजीब सी आवाज )
 Internet
Internet
मेक्सिको में एक बहुत ही सुंदर और छोटा सा शहर है जिसका नाम है ताओस में एक घटना बहुत ही ज्यादा प्रचलित है यहाँ लोग बताते है की हमे रोज इस पुरे शहर में जैसे गाडी के इंजन की आवाज होती है इस तरह की आवाज सुनाई आती है और यह किसी एक इंसान का कहना नही है यह वहा के हर व्यक्ति का कहना है जो लोग बहार से आकर उस आवाज को सुनना चाहते है वह आवाज उनको भी सुनती है दुनिया भर के बड़े वैज्ञानिको ने इस आवाज को डिटेक्टिव मशीनों से इस आवाज को पकड़ना चाहा परन्तु हाथ लगी तो बस नाकामी आज तक मेक्सिको के शहर ताओस में यह बात सदियों से रहस्य बनी हुई हैअनजान लिपि
 Internet
Internet
आज वैज्ञानिको ने बड़े बड़े रहस्य सुलझा दिए परन्तु आज भी कुछ ऐसे रहस्य है जो वैज्ञानिको की जाच से बहार है ऐसा ही एक रहस्य छुपा है एक किताब में बताया जाता है की इस किताब से जो भी आज तक पता चला है वह इस किताब में बने चित्रों के आधार पर पता लगा है परन्तु इस किताब में लिखी लिपि न तो दुनिया के किसी देश से मिलती है और न ही आज तक इस किताब के बारे में कोई जान पाया है यह बात भी रहस्य बन कर रह गयी है
बरमूडा त्रिकोण
 Internet
Internet
बरमूडा त्रिकोण यह इलाका है जो दो देशो के बीच स्तिथ है बरमुडा और प्रोटो यहाँ माना जाता है की यहाँ दुनिया के कितने ही यान ऐसे है जो गायब हो चुके है परन्तु उनका आज तक कोई भी अता पता नहीं है गायब हुवे यान में से कुछ यान हवाई थे और कुछ जल पोत यान थे गायब होने के बाद आज तक उनका मलबा तक नहीं मिला यह बात भी रहस्य बन कर रह चुकी है और इस बात का भी आज तक दुनिया में कोई पता नहीं लगा पाया
कफ़न पर अंकित चेहर
 Internet
Internet
एक ऐसा कफ़न जिस पर अंकित है इंसानी चेहरा माना जाता है की यह चेहरा प्रभु ईसा मसीह माना जात है और इस कफ़न पर ईसाई खोज करताओ की विशेष निगाहे है यह कफ़न बहुत पुराना है जिस पर आज भी इंसानी चेहरा अंकित है यह बात भी आज तक रहस्य बनी हुई है की यह चेहरा आज तक मिटा क्यों नहीं ा












 
 
 
 
 
 
 
 
Comments
Post a Comment