ये चार चमत्कारिक उपाय करेगे हर समस्या का समाधान फटाक से

सबसे साथ इस दुनिया में कोई न कोई समस्या जरुर रहती है | किसी के साथ बीमारी को लेकर तो किसी को पैसे या घर में हो रही कलह को लेकर परन्तु न तो कोई दवा काम करती है ही कोई दुवा | ऐसे में आप अगर ये चार चमत्कारिक उपाय कर करेगे तो आपको हर तरह की परेसानी से छुटकारा मिलगे |
पीपल के पेड़ पर जल चढाये
अगर आप के घर में कोई भी व् किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन हो रही है | और वह समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही तो आप प्रति एक शनिवार को पीपल के पेड़ पर जल जरुर अर्पित करे और मन में जो भी इच्छा है | उसको जल अर्पित करते हुवे बोल दे आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी |
पीले रंग के चावल करे दान
यदि आप के घर में पैसे को लेकर परेसानी उत्पन हो रही है |या फिर आपका कोई कार्य पैसे के बिना रुका हुवा है तो आप शुक्रवार वाले दिन माँ लक्ष्मी के मन्दिर जाकर उनके सामने पीले रंग में रंगे चावल अर्पित करे इससे धन की कमी जल्द ही दूर हो जाये गी | और धन की कमी से रुके कार्य बनने लगेगे |
नीबू को लेकर जाये चार टुकडो में विभाजित कर दे
यदि आप को नोकरी से को लेकर कोई परेसानी हो रही है | तो आप कोई भी दिन हनुमान जी के मन्दिर में एक नीबू लेकर जाये और उसको 4 टुकडो में विभाजित कर हनुमान जी के सामने रख कर आपके मन में नोकरी को लेकर जो भी समस्या है | उसको हनुमान जी के आगे बोल दे जल्द ही आप के कष्ट का निवारण होगा |
काली मिर्च सदस्यों के उपर से उतारे
यदि आप के घर में कलह उत्पन हो रही है |और इस कलह में आप बहुत ही ज्यादा परेसान हो गये है तो आप काली मिर्च घर के सभी सदस्यों के उपर से वार कर घर की दक्षिण दिशा में फेक दे | आप के घर में हो रही हर तरह की कलह और लड़ाई खत्म हो जाये गी |
Comments
Post a Comment