किसी की भी आखे देखकर पहचान सकते है आप उनका स्वभाव Skip to main content


किसी की भी आखे देखकर पहचान सकते है आप उनका स्वभाव

internet
  • कुछ लोगो की आखे इतनी खुबसूरत होती है | परन्तु असल में आखे भी बताती है | की आप का स्वभाव कैसा है | क्या सोचते है आप दुसरो के बारे में | यह सब बाते आप की आखे बता देती है आइये जानते है क्या कुछ कहती है आप की आखे आप के बारे में |

  • जिन जातको की आखे भूरी यानि ब्राउन होती है | जातक बहुत ही ज्यादा चालाक होते है | ये जल्दी से किसी की भी बातो पर विस्वाश नहीं करते इन जातको के अंदर लोगो को पड़ने की एक अजीब हुनर होता है | और ये लोग झूठ का सहारा ज्यादा लेना पसंद करते है और अपने झूठ को भी सच बनाकर बोल देते है |

  • जिन लोगो की आखे लाल होती वे जातक बहुत ही जल्दी गुस्सा हो जाते है | ये जातक निडर होते है | परन्तु इनकी आखे लालिमा लिए होती है जिससे लोग इनकी तरफ इनकी आखे देख कर आकर्षित होते है | भविष्य में ये जातक उच्च पद को हासिल करते है और दुनिया में अपना नाम कायम करते है |

  • काली आखो वाले लोग काबिल दोस्त होते है | इनका स्वभाव अत्यंत सुंदर और विवेक पूर्ण होता है | काली आंखें बहुत कम लोगों की होती हैं। लेकिन जिन लोगों की आंखें काली होती हैं वो आपके यकीन के काबिल होते हैं। अगर इन लोगों से आप अपना कोई राज शेयर करते हैं तो ये आपके राज को राज ही रखेंगे। हां, लेकिन ऐसे लोग रहस्मयी होते हैं।

  • जिन लोगो की नीली आखे होती है | ये जातक बहुत ही खुश मिजाज होते है | ये इतने आकर्षित होते है जिसकी आखो में ये आखे डाल कर देख लेते है | वो इंसान इनके मुरीद हो जाते है | इनका दीमाक बहुत ही चतुर होता है | और ये हमेसा न्याय प्रिय इंसान होते है ये जातक सांति के साथ जीना पसंद करते है |

  • जिन जातको की आखे शहद जैसे रंग की होती है वे इंसान बहुत ही ज्यादा खुश किस्मत होते है | और ये इंसान जिस में कार्य को करते है उसको पूरा करके ही पीछे हटते है | इनका सवभाव बहुत ही ज्यादा गम्भीर होता है | इनके अंदर सोच समज कर कार्य करने की परवर्ती होती है | जिसके कारण ये कभी कुछ भी गलत नहीं करते ये जातक हमेसा प्रसंसा के पात्र होते है |



hastrekhagyn

Comments

Popular posts from this blog

विद्या रेखा । vidya rekha | tha line of education

कैसे होते है हाथ में प्रेम विवाह के योग SYMBOL OF LOVE MARRIAGE IN HAND - Love marriage line in female hand in hindi

Triangle । त्रिभुज

क्रॉस× का निशान symbol of cross - गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान

CHILDREN LINE santan rekha संतान रेखा - child line in hand in hindi & baby boy line in hand in hindi

किसी भी कीमती वस्तु के खोने पर अंक ज्योतिष से इस तरह जाने , कहा खोई है आपकी कीमती वस्तु

यात्रा रेखा । विदेश यात्रा रेखा । यात्रा योग । विदेश यात्रा योग । yatra rekha yog | videsh yatra yog | tha line of journey

मंगल रेखा । Mangal Rekha And Upay | The line of mars

मस्तिक रेखा MASTISK REKHA LINE OF MIND