वास्तु शास्त्र के अनुसार इन तस्वीरों को घर में लगाने से होते है अचानक से लाभ
हर कोई तस्वीर लगाकर अपने घर को सुन्दर बनाने जी कोशिश करता है परन्तु शायद उनको ये अनुमान नहीं होता की कौन सी तस्वीरे अचानक लाभ का अधिकारी बना देती है आज हम आप को वास्तु शास्त्र के अनुसार ये ही बताने वाले है की इंसान की अपने घर और दुकान पर कौन सी तस्वीरे लगानी चाइये जिससे अच्छा धन लाभ के साथ साथ हर तरह के कष्ट दूर हो जाये भारत में ही नही दुनिया के सभी देशो में वास्तु शास्त्र की बहुत ही ज्यादा मान्यता है इसलिए आज आपके लिए वास्तु शास्त्र के ये उपाय लेकर आये है जो आप का भाग्य परिवर्तन करने में समय नहीं लगायेगे
एक पोटली में रखा धन की तस्वीर
 Internet
Internet
यदि आप का कोई व्यापार जैसे दुकान ऑफिस या फार्म हाउस है वहां आप को बोरी में रखे धन की तस्वीर लगानी चाइये अगर आप को धन की पोटली की तस्वीर लगाना आप को पसंद नहीं तो आप अपने व्यापार की उत्तर दिशा में माँ लक्ष्मी व् कुबेर की तस्वीर भी लगा सकते है इससे आप को जल्द ही फायदा नज़र आयेगा यह एक सिद्ध उपाए है
तैरती हुई मछलियों की तस्वीर
 Internet
Internet
अगर आप जिस घर में रह रहे है उस घर में गेस्ट हॉउस व् अपने बेड रूम में उस स्थान पर जहाँ से बैठते ही आपकी की निगाह उन तस्वीर पर जाये उस दिश में लगाने से आप के सभी कार्य शुभ होंगे साथ ही साथ गेस्ट हाउस में लगाने से आने वाले महमान एक सकारात्मक सोच के साथ घर में प्रवेश करेगे और उन महमानों पर आपका प्रभाव हमेसा अच्छा रहेगा वास्तु शास्त्र का यह सबसे सिद्ध उपाय है जिससे हर देश में मान्यता दी गयी है
मोज मस्ती करते परिवार की तस्वीर
 Internet
Internet
यदि आप के घर में लड़ाई या मतभेद जैसी परेशानी हो रही है तो आप को अपने घर में किसी ऐसी जगह पर मोज मस्ती यानि हंसते-खेलते परिवार की तस्वीर लगाय जहाँ से उस तस्वीर पर आपके परिवार की हमेसा नज़र पडती हो ऐसा करने से आपके परिवार में तनाव का माहोल नही रहेगा और आप के परिवार का हर एक सदस्य हमेसा खुश नज़र आने लगगा
सफ़ेद हंस की तस्वीर
यदि आप के घर में धन तो आ रहा है परन्तु रुकने का नाम नहीं ले रहा या फिर यह कह लीजिये की फ़िज़ूल खर्च से आप परेशान हो चुके है तो आप जल्द ही अपने घर के हॉल में एक सफेद हंस की तस्वीर लगा दे परन्तु यह सफेद हंस पानी में तैरती दिखाई देना चाइये इससे आप के घर में आंने वाला पैसा जल्दी से खर्च नहीं होगा और बेफिजूल के खर्च पर जल्द ही नियंत्रण हो जायेगा
 Internet
Internet
दौडते घोड़े की तस्वीर
अपने व्यापार की पूर्व दिशा में दौडते हुवे घोड़े की तस्वीर लगनी चाइये गिनती में ये घोड़े बहुसंख्या हो साथ ही साथ याद रहे कोई इस तरह की तस्वीर हो जिसमे घोड़े समुद्र के किनारे दौड़ रहे हो ये घोड़े जीवन में में होने वाली कामयाबी गति को दर्शाते है ऐसा करने से जल्द ही आप को नये नये तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे
 Internet
Internet











 
 
 
 
 
 
 
 
Comments
Post a Comment