वास्तु शास्त्र के अनुसार इन तस्वीरों को घर में लगाने से होते है अचानक से लाभ
हर कोई तस्वीर लगाकर अपने घर को सुन्दर बनाने जी कोशिश करता है परन्तु शायद उनको ये अनुमान नहीं होता की कौन सी तस्वीरे अचानक लाभ का अधिकारी बना देती है आज हम आप को वास्तु शास्त्र के अनुसार ये ही बताने वाले है की इंसान की अपने घर और दुकान पर कौन सी तस्वीरे लगानी चाइये जिससे अच्छा धन लाभ के साथ साथ हर तरह के कष्ट दूर हो जाये भारत में ही नही दुनिया के सभी देशो में वास्तु शास्त्र की बहुत ही ज्यादा मान्यता है इसलिए आज आपके लिए वास्तु शास्त्र के ये उपाय लेकर आये है जो आप का भाग्य परिवर्तन करने में समय नहीं लगायेगे
एक पोटली में रखा धन की तस्वीर

यदि आप का कोई व्यापार जैसे दुकान ऑफिस या फार्म हाउस है वहां आप को बोरी में रखे धन की तस्वीर लगानी चाइये अगर आप को धन की पोटली की तस्वीर लगाना आप को पसंद नहीं तो आप अपने व्यापार की उत्तर दिशा में माँ लक्ष्मी व् कुबेर की तस्वीर भी लगा सकते है इससे आप को जल्द ही फायदा नज़र आयेगा यह एक सिद्ध उपाए है
तैरती हुई मछलियों की तस्वीर

अगर आप जिस घर में रह रहे है उस घर में गेस्ट हॉउस व् अपने बेड रूम में उस स्थान पर जहाँ से बैठते ही आपकी की निगाह उन तस्वीर पर जाये उस दिश में लगाने से आप के सभी कार्य शुभ होंगे साथ ही साथ गेस्ट हाउस में लगाने से आने वाले महमान एक सकारात्मक सोच के साथ घर में प्रवेश करेगे और उन महमानों पर आपका प्रभाव हमेसा अच्छा रहेगा वास्तु शास्त्र का यह सबसे सिद्ध उपाय है जिससे हर देश में मान्यता दी गयी है
मोज मस्ती करते परिवार की तस्वीर

यदि आप के घर में लड़ाई या मतभेद जैसी परेशानी हो रही है तो आप को अपने घर में किसी ऐसी जगह पर मोज मस्ती यानि हंसते-खेलते परिवार की तस्वीर लगाय जहाँ से उस तस्वीर पर आपके परिवार की हमेसा नज़र पडती हो ऐसा करने से आपके परिवार में तनाव का माहोल नही रहेगा और आप के परिवार का हर एक सदस्य हमेसा खुश नज़र आने लगगा
सफ़ेद हंस की तस्वीर
यदि आप के घर में धन तो आ रहा है परन्तु रुकने का नाम नहीं ले रहा या फिर यह कह लीजिये की फ़िज़ूल खर्च से आप परेशान हो चुके है तो आप जल्द ही अपने घर के हॉल में एक सफेद हंस की तस्वीर लगा दे परन्तु यह सफेद हंस पानी में तैरती दिखाई देना चाइये इससे आप के घर में आंने वाला पैसा जल्दी से खर्च नहीं होगा और बेफिजूल के खर्च पर जल्द ही नियंत्रण हो जायेगा

दौडते घोड़े की तस्वीर
अपने व्यापार की पूर्व दिशा में दौडते हुवे घोड़े की तस्वीर लगनी चाइये गिनती में ये घोड़े बहुसंख्या हो साथ ही साथ याद रहे कोई इस तरह की तस्वीर हो जिसमे घोड़े समुद्र के किनारे दौड़ रहे हो ये घोड़े जीवन में में होने वाली कामयाबी गति को दर्शाते है ऐसा करने से जल्द ही आप को नये नये तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे

Comments
Post a Comment