हवा में खड़ा है ये पंद्रह सौ साल पुराना मंदिर नही हुवा आज तक जरा भी नुक्सान
 Internet
Internet
आप ने दुनिया में मन्दिर बहुत देखे भी होंगे और सुने भी होंगे परन्तु आज हम आप को जिस मन्दिर के दर्शन कराने जा रहे है यह मन्दिर बहुत ही ज्यादा अद्भुत और आलोकिक है दरअसल बात यह है की यह मन्दिर जमीन से लगभग आठ हजार फिट की उचाई पर हवा में झूल रहा है और हर रोज मन्दिर में दर्शन हेतु हजारो की तादाद में श्रद्धालु आते है परन्तु मन्दिर का बाल भी बाका नहीं होता
शानजी प्रांत में स्थित है
 Internet
Internet
असल में यह मन्दिर चीन में स्थित है और मन्दिर का नाम शुआन खोंग है चीन का यह मन्दिर पंद्रह सौ साल पुराना है यह मंदिर उत्तरी चीन के शानजी प्रांत में स्थित है इस जिस का निर्माण लगभग पाच सौ ईसवी के आस पास बताया जाता है यह मन्दिर चीन के एक प्रसिद्ध शहर ताथोंग से लगभग 60 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है हवा में खड़े होने के कारण यह मन्दिर चीन में पर्यटकों के लिए हमेसा ही आकर्षण का केंद्र रहा है
मन्दिर में अंदर छोटे और बड़े चालीश भवन है
 Internet
Internet
माना जाता है की यह मन्दिर चीन में मिश्रित शेली से बना एक मात्र मन्दिर बचा है यह मन्दिर बौध धर्म के अनुयाईयो का है सबसे अधिक कमाल की बात तो यह है की मन्दिर में अंदर छोटे और बड़े चालीश के आस पास भवन है जो इस मन्दिर को उपर से खड़ा होकर देखता है उसकी रूह कपने लगती है इन चालीश छोटे बड़े भवन को बहुत ही पतली बल्ली के साहारे खड़ा किया गया है परन्तु आश्चर्य जनक बात तो यह है की पिछले पंद्रह सौ सालो में आज तक न तो कोई बल्ली खराब हुई है और न ही बीच से टूटी है
मन्दिर हिचकोले नही खाता
 Internet
Internet
उससे ज्यादा मजेदार बात यह है की वहां जाने वाले लोग बताते है की यह मन्दिर न तो हिचकोले खाता है और न ही अंदर से कोई अभी तक खम्बा अभी तक टुटा है अब बात उठती है मन्दिर को इतना उपर बनाने की क्या जरूरत थी हम आप को बता दे की जहाँ यह मन्दिर बना है वह पुराने समय में चीनी लोगो के आवा जाही का प्रमुख मार्ग था यहाँ चीनी लोग भगवान की पूजा करके आगे जाते थे वही इस बारे म एक और बात बताई गयी है उस घाटी से बाढ़ बहुत ज्यादा आती थी जिससे चीन के कुछ नगर जलमग्न हो जाते थे माना जाता है की जब से मन्दिर का निर्माण हुवा है तब से बाढ़ नहीं आती और मन्दिर इस कारण से और ज्यादा पूजा जाने लगा












 
 
 
 
 
 
 
 
Comments
Post a Comment