अपनाये ये तरीके और बनाये पार्टनर के साथ रिश्तो को और मजबूत
रिश्ते एक एसी डोर है जो एक बार टूट जाये तो इसका जुड़ना बहुत ही मुस्किल हो जाता है रिश्ते हमेसा बहुत ही छोटी बात पर युय जाते है और कोई भी अपनी मानने के लिए तैयार नहीं होता होता और रिस्तो ली दोर्र टूट जाती है अगर हम रिस्तो के बीच में नियम और प्लेनिग की दिवार बना ले तो दुनिया का कोई भी रिश्ता इना जल्दी नहीं टूट सकता अगर आप बताई हुई बातो का ध्यान रखेगे तो आप का रिश्ता हमेसा मधुर और स्थाई होगा
ये बाते प्लान कर ले

- आज कल इस भागती दौड़ती जिंदगी में पति और पत्नी दोनों व्यस्त रहते है और ज्यादातर लड़ाई घर में हो रहे खर्चे को लेकर होती है इस स्थिथि में पति और पत्नी को अपने अपने खर्चे बाट लेने चाइये इससे शायद पैसे के उपर होने वाली नोक झोक समाप्त हो जाये और रिश्ते पैसे को लेकर न टूटे
कुछ बाते बैठ कर करे

- यदि आप किसी बात को लेकर ज्यादा चिंतित हो रहे है या वो आप की असल जिंदगी को लेकर है या वह बात आप की जिंदगी से जुडी मोज मस्ती या घुमने फिरने को लेकर है इनके लिए आप बैठ कर बाते कर ले और बाते करते समस्या अपने पार्टनर के साथ उची आवाज में बात न करे फिर देखिये जल्दी ही आप मसले को सुलझा लेगे
फैसला इस तरह करे

- कितनी ही बार वैवाहित जिंदगी में दरार इस वजह से भी आती है क्योकि हम फैसले अपने पार्टनर से पूछे बिना खुद ही ले लेते है कोई भी फैसला अकेले न ले पड़े ही वह आपकी अकेले की जिंदगी का हो जब हमारी सादी हो जाती है तब यह बात बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है की फैसला अपने पार्टनर से पूछ कर ही ले
स्वभाव में बदलाव

- कितनी ही बार रिश्ते एक दुसरे की बातो को बर्दास्त न करने की वजह से टूटते है इसलिए वैवाहित इंसान को अपने पार्टनर के साथ हमेसा शांत स्वभाव में पेश आना चाइये क्योकि कितनी ही बार हम गुस्सा किसी और बात को लेकर होते है और गुस्सा पार्टनर पर करने लगते है जिसके कारण रिस्तो में दरार पड़ने लगती है इसलिए स्वभाव को शांत बनाकर रखे
Comments
Post a Comment