केरल की स्टूडेंट पार्टी SFI ने किया सरस्वती माँ का अपमान शोशल मीडिया पर किया गलत चित्र uplord

केरल में कुछ ऐसा हुवा जिसने सब की हवा खराब कर दी है . राजनेतिक पार्टी से लेकर स्टूडेंट पार्टी और आम आदमी आक्रोश में है . दरसल केरल की एक स्टूडेंट पार्टी जिसका नाम SFI ने शोशल मिडिया पर सरस्वती माता का भद्दा चित्र डाल कर केरल की हवा खराब कर दी है . इस बात को लेकर केरल के राजनेतिक दलों में काफी हडकम्प मच गया है .
SFI ने की अपोर्ड

जैसे ही इस चित्र को शोशल मीडिया पर SFI ने अप्लोर्ड किया तो शोशल मीडिया पर बबाल सुरु हो गया लोगो ने SFI को इस तरह की टिप्पणी देकर उनका अपमान किया है . जिससे SFI अब बोलने लायक नही रहा और न ही SFI ने कोई सफाई अभी तक जाहिर की है .
BJP नेता रोहित चहल ने किया विरोध

बताया जा रहा है की पहले तो इस तस्वीर को कॉलिज केम्पस के के बहार लगाया गया फिर इसका फोटो क्लिक करके शोशल मीडिया पर अप्लोर्ड कर दिया गया . इस पर BJP नेता रोहित चहल ने लिखा है की यह SFI के लिए बड़े शर्म की बात है आज उन्होंने सरस्वती माँ की यह पेंटिग बनाई है कल वो अपनी माँ की भी इस तरह की पेंटिंग बन सकते है . साथ ही साथ नारायण मणि कुमार ने लिखा है की स्त्री के लिए SFI की आँखों में कोई इज्जत नही है .
यूजर भी रहे टिप्पणी में शामिल

एक यूजर ने लिखा है की SFI को अपना नाम बदलकर चाइनीज पार्टी ऑफ़ इंडिया रख लेना चाइये . साथ ही साथ एक यूजर ने लिखा है की SFI की पार्टी ने ये किस तरह की तस्वीर लगा रखी है . उस यूजर ने इस तस्वीर को प्रधानमंत्री के साथ टेग किया है .
Comments
Post a Comment