A नाम के जातक देते है रिश्तो को महत्व जानिए इनके बारे में और भी दिलचस्प बाते
A
अगर किसी लड़की या लड़के का नाम अंग्रेजी के A अक्षर से शुरू होता है तो ऐसे व्यक्ति प्यार और रिश्तों का काफी महत्व देते हैं लेकिन बहुत ज्यादा रोमांटिक नहीं होते हैं . A अक्षर वाले सुंदरता को काफी पसंद करते है और खुद भी बहुत सुन्दर और सेक्सी होते है . इनकी एक खासियत होती है ये अपनी बात सबसे नहीं कहते हैं इनके जीवन में हर चीज देर से हासिल होती है . लेकिन जब भी सफलता मिलती है तो वो सफलता की चरम सीमा होती है जीवन संघर्ष से भरा होता है लेकिन ये मंजिल को पा ही लेते हैं . ये धोखेबाज बिलकुल नहीं होते है और ना ही ये धोखेबाजी को पसंद करते हैं ये मौके की नजाकत को समझने वाले और हालात के हिसाब से फैसले लेने के कारण ये हर दिल अजीज होते हैं . लेकिन इनमे एक दोष होता है ये क्रोधी स्वभाव के होते हैं . A अक्षर के जातक बहुत अधिक कार्य करने वाले होते है . ये जो भी कार्य करते है दिल से करते है इसलिए ही इन्हें लोग महंती भी कहते है .इन्हें बहुत ज्यादा लोगो के बीच अट्रैक्टिव दिखना और अट्रैक्टिव दिखने वाले लोग ज्यादा पसंद होते हैं .परन्तु इनके अंदर अपना एक टशन होता है . ये किसी से भी पहले खुद बात नही करते जब दुसरे लोग दोस्ती का हाथ इनकी तरफ पहले बढाते है . तब ही ये किसी से बात करते है . न ही इन्हें किसी के आगे झुकना पसंद होता है ये दुनिया को अपने आगे झुकाने का मादा रखते है .
Comments
Post a Comment