पुरुषो के सीने पर बाल देखकर जाने कैसा है उनका नेचर
पुरुषो का नेचर कितने ही तरीके से पता किया जा सकता है परन्तु ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हम किसी भी पुरुष के बारे में उनके सीने पर उगे बाल देखकर पता कर रकते है . यह किसी भी पुरुष का नेचर जानने का सबसे आसान तरीका है साथ ही साथ हम आपको बता दे पुरुष के सीने के बाल तीन भाग में बाटे गये है . सबसे पहले वो पुरुष आते है जिनके सीने पर हद से ज्यादा बाल होते है फिर वो पुरुष आते है जिनके सीने पर कम बाल होते है . तीसरे नंबर पर वो पुरुष आते है जिनके सीने पर बाल नही होते अगर होते है तो वो ना के बराबर होते है आज हम आपको इन तीन तरह के पुरुषो के बारे में बताने वाले है .
हद से ज्यादा बाल वाले पुरुष

ज्योतिष शास्त्र अनुसार जिन जातको के सीने पर हद से भी ज्यादा बाल होते है वे जातक दबंग टाइप के इंसान होते है और ये जातक दुनिया में अपने तरह से ही अपनी जिंदगी को जीते है . ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये जातक नेचर से बहुत ही साहसी और किसी भी काम को बहुत ही सोच समझ कर और योजना के तहत करने वाले होते है . इस तरह के लोग अपने जीवन में एक राजा की भाँति जीवन यापन करते है .
कम बाल वाले पुरुष
ज्योतिष शास्त्र में माना गया है जिन पुरुषो के सीने पर बाल कम होते है वे जातक बहुत ही समझदार और रोमेंटिक इंसान होते है इनका स्वभाव पानी की तरह पवित्र होता है . ये जातक जिस इंसान से एक बार दोस्ती कर लेते है उसके बाद ये पुरुष उस इंसान का साथ मरते दम तक नही छोड़ते . जिन पुरुषो के सीने पर कम बाल होते है उन पुरुषो को कभी भी अपने जीवन में धन की कमी नही होती उनके पास धन हमेशा रहता है .
बिना बाल वाले पुरुष
ज्योतिष शास्त्र में लिखा है जिन पुरुषो के सीने पर बाल ना के बराबर होते है या बाल नही होते वे पुरुष बहुत ही रहस्यमयी परवर्ती के होते है . इस तरह के पुरुष किसी भी इंसान पर बिना सोचे समझे भरोसा नही करते माना जाता है ये पुरुष थोड़े आलसी किस्म के होते है . जो कभी कभी किसी कार्य को करने में समय लगा देते है एक तरह से ये पुरुष बहुत ही ज्यादा आकर्षक होते है . और आस पास की लड़कियां इनकी दीवानी भी होती है ये पुरुष बात बनाने में बहुत माहिर होते है इनके बातो के जाल में हर तरह का इंसान फस सकता है .
Comments
Post a Comment