शरीर के कालेपन से आप हैं परेशान तो ये फल अब चुटकियों में करेगा दूर
सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है परन्तु दुनिया की इस भाग दौड़ और बड़ते प्रदूषण में हर की बेंड बज जाती है . जिसके कारण बॉडी के कुछ पार्ट काले पड़ जाते है और लाख कोशिश के बाद भी साफ़ नही होते . आज हम आपको ऐसे फलो के बारे में बताने जा रहे है जो आपके शरीर के कालेपन को बहुत ही कम समय में खत्म कर एक ग्लोइंग स्किन प्रदान करेगा .
नीबू

नीबू एक ऐसा फल है जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन - सी पाया जाता है जो बॉडी पार्ट पर ब्लीचिंग का काम बहुत ही अच्छे तरीके से करता है . अब आपको कारण इतना है की आप का कटोरी में एक नीबू का रस निचोड़ ले इसके बाद नीबू रस में थोडा शहद मिला ले . इसके बाद जहां से आपकी बॉडी काली पड़ रही है वहां इस मिश्रण को अच्छी तरह मसाज करे आप 2 से 5 दिन के अंदर त्वचा में निखार यानी गोरापन महसूस करेगे .
संतरे के छिलके

संतरा एक मौसमी फल है जो केवल सर्दी के समय में ही देखने को मिलता है संतरे में भी विटामिन - सी उपस्थित होता है . यदि संतरे के छिलके को बॉडी पर पड़ रहे काले भाग पर लगाया जाए तो बहुत जल्दी बॉडी का कालापन दूर हो जाता है . साथ ही साथ यदि संतरे के छिलकों को धुप में सुखा देने के बाद पीस कर गुलाब जल या दूध के साथ मिलाकर लगाए तो चेहरे के पुराने से पुराने दाग धब्बे खत्म हो जाते है .
Comments
Post a Comment