जानिए ब्रेकअप के बाद किन राशि वाले लोगो पर पड़ता है कैसा असर
हर व्यक्ति अपने जीवन में कभी न कभी लव और रिलेशनशिप को जरूर महसूस करता है . ऐसे में कई बार वे रिश्ते जीवनभर का साथ बन जाते हैं . और कई बार लोगों के बीच प्यार और विश्वास की कमी होने पर रिश्ते टूट भी जाते हैं . राशि के अनुसार इस बात को काफी हद तक समझा जा सकता है . तो जाने ब्रेकअप के बाद किन राशि के लोगो पर पड़ता है कैसा असर .

मेष

राशि में जो सबसे पहली राशि होती है वो मेष राशि कहलाती है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार मेष राशि के जातको के सबसे ज्यादा ब्रेकअप होते है . जितना जल्दी मेष राशि के जातको के ब्रेकअप होते है उतना ही जल्दी ये दोबारा से रिलेशनशिप में आने की कोशिश करते है . माना जाता है मेष राशि के जातको को ब्रेकअप के बाद सम्भलना थोडा मुश्किल हो जाता है . माना जाता है जब मेष राशि के जातको का ब्रेकअप होता है . उसके बाद मेष राशि के जातक कुछ भी करने को तयार रहते है . अपने पहले प्यार को भुलाने के लिए ही मेष राशि के जातक बहुत जल्दी दूसरी रिलेशनशिप में आते है .
वृषभ

वृषभ राशि के जातको पर भी ब्रेकअप का काफी असर पड़ता है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता वृषभ राशि के जातक ब्रेकअप के बाद काफी हद तक डिप्रेशन और गुस्सा महसूस करते है . जिसके कारण ये अपने आस - पास के सभी लोगो से बोलना बंद कर देते है . साथ ही साथ हम आपको बता दे वृषभ राशि के जताको का ब्रेकअप होने के बाद ये जातक कभी भी दोबारा किसी रिलेशनशिप में जाना पसंद नही करते . क्योंकि इनके मन में प्यार को लेकर काफी हीन भावना उत्पन हो जाती है .
मिथुन

मिथुन राशि के जातक ज्योतिष शास्त्र अनुसार रिलेशनशिप के मामले में काफी अलग होते है . ये लोग कभी भी किसी को दिल से प्यार करना पसंद नही करते और न ही ये किसी के प्रति ज्यादा अट्रेक्टिव होते है . मिथुन राशि के जातक प्यार को हंसी मजाक मानने वाले होते है .मिथुन राशि के जातक बहुत जल्दी प्यार में खुश हो जाते है और जल्दी गुस्सा होने लगते है . इन पर ब्रेकअप का कोई ख़ास असर नही पड़ता . क्योंकि मिथुन राशि के जातक अधिकतर अपनी मर्जी से ही ब्रेकअप करते है .
कर्क

ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है की कर्क राशि के जातको को ब्रेकअप के बाद काफी हद तक इमोशनली दुःख पहुचता है . ब्रेकअप होने के बाद कर्क राशि के लोग काफी परेशान देखे जाते है . कर्क राशि के जातक ब्रेकअप के बाद अपने पार्टनर की यादो में ही रहना पसंद करते है . जिस कारण से ये खुद को अकेला रखते है जब तक कर्क राशि के लोग रिलेशनशिप में रहते है . इनका प्यार कभी कम नही होता ज्योतिष शास्त्र अनुसार कर्क राशि के जातको को ब्रेकअप पर भरोसा करने में काफी समय लग जाता है .
सिंह

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सिंह राशि के जातको का ब्रेकअप प्यार में हमेशा खुद को सही मानने के कारण होता है ये लोग प्यार में हमेशा खुद को ही सही मानते है . यदि सिंह राशि के जातको का पार्टनर इनसे माफ़ी मांगे तो इनको काफी हद तक अच्छा लगता है . परन्तु सिंह राशि के जातक प्यार बहुत ही सच्चे दिल से करते है . ब्रेकअप के बाद भी सिंह राशि के जातक सोचते है रहते है की इनका पार्टनर दोबारा से वापस आएगा . प्यार में सिंह राशि के जातक अटूट विश्वाश रखने वाले होते है .
कन्या

कन्या राशि के जातक वैसे तो प्यार जैसे मामलो में ज्यादा इन्ट्रेस्ट नही लेते . यदि ये जातक किसी से प्यार करते है तो सच्चा और अटूट प्यार करते है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार कन्या राशि के जातको का ब्रेकअप बहुत कम होता है . यदि इनका अपने पार्टनर से ब्रेकअप हो भी जाए तो ये अपने पार्टनर के साथ अच्छे दोस्त बनकर रहते है . क्योंकि पूरी तरह अलग होना इनके लिए थोडा मुश्किल होता है . हालकी ब्रेकअप के बाद कन्या राशि के जातक अपनी रिलेशनशिप को बचाने की पूरी कोशिश करते है .
तुला

तुला राशि के लोग प्यार को जब भी करते है सच्चे दिल से करते है . और न ही तुला राशि के लोग प्यार में कभी किसी को धोखा देते है . माना जाता है तुला राशि के लोग ब्रेकअप के बाद काफी दुखी होते है और खुद को शर्मिंदा भी महसूस करते है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है की इनका पार्टनर इनसे दोबारा प्यार करने लगे . क्योंकि ये अपने पार्टनर से कभी अलग होने की नही सोचते . इनको एक ही इंसान के जातक रिलेशनशिप में बने रहना काफी पसंद होता है .
वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोग प्यार के दौरान काफी इमोशनल किस्म के होते है . प्यार टूटने पर इनको दुःख तो होता ही होता है साथ ही साथ ये अपने पार्टनर को बनाने में हर सम्भव कोशिश भी करते है . अगर इनका पार्टनर इनको हमेशा के लिए छोड़कर चला जाए तो ये अपने आप को सम्भाल नही पाते . ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है की वृश्चिक राशि के लोग ब्रेकअप के बाद थोडा सनकी मिजाज के हो जाते है . और अपने पार्टनर पर मौका मिलते है गुस्सा उतार भी देते है . वृश्चिक राशि के जताको का अधिकतर ब्रेकअप गुस्से के कारण होता है .
धनु

ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है की ब्रेकअप के बाद धनु राशि के लोगो पर कोई ज्यादा फर्क नही पड़ता . और ये बहुत जल्दी अपनी एक नई जिंदगी जीना सुरु कर देते है . धनु राशि के जातक भी कन्या राशि के जातको की तरह प्यार में ज्यादा इंटरेस्ट नही लेते . ज्योतिष शास्त्र अनुसार धनु राशि के जातक अपने जीवन से सम्बन्धित टारगेट पर ज्यादा ध्यान देते है .
मकर

मकर राशि के जातक कभी भी अपने पार्टनर से अलग होने की कोशिश नही करते . ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है की मकर राशि के जातक ब्रेकअप के समय संयम से काम लेकर उसको सम्भालने की पूर्ण रूप से कोशिश करते है . यदि उसके बाद भी मकर राशि के जातको का ब्रेकअप हो जाए तो इनको काफी दुःख होता है . क्योंकि मकर राशि के लोग प्यार में काफी हद तक ईमानदार होते है .
कुम्भ

कुम्भ राशि के जातक प्यार के मामलो में काफी पोजेटिव होते है . इनको ब्रेकअप शब्द से ही काफी नफरत होती है क्योंकि ये बहुत ही सच्चा प्यार करने वाले इंसान होते है . कितनी ही बार ये अपने पार्टनर के कहने पर अपने आप को उनके तरीके से ढाल लेते है . यदि उसके बाद भी इनका ब्रेकअप हो जाए तो ये अपने मन में काफी निगेटिव पॉइंट ले आते है . परन्तु अपने पार्टनर के आगे कभी जाहिर नही करते .
मीन

मीन राशि के लोग ब्रेकअप के बाद अधिकतर डिप्रेशन में चले जाते है . ये जातक एक ही पार्टनर के साथ रहना पसंद करते है . यदि इनका ब्रेकअप हो जाए तो ये दोबारा से कभी रिलेशनशिप में आना पसंद नही करते . क्योंकि इनके लिए अपने पहले पार्टनर को भुलाना काफी हद तक मुश्किल बात हो जाती है . मीन राशि के लोग ब्रेकअप के बाद भी लम्बे समय तक अपने पार्टनर के बारे में सोचते रहते है . परन्तु समय अनुसार ये खुद को सम्भाल भी लेते है .
Comments
Post a Comment