क्या आप जानते है क्यों छिदवाये जाते है कान , कर्ण भेदन के लाभ सुनकर चोक जायेगे आप
स्त्री और पुरुष दोनों ही कान छिदवाते है परन्तु हम लोग कान क्यों छिदवाते है . यह बात शायद बहुत ही कम लोगो को पता होती है कान छिदवाने की प्रथा भी बहुत ही पुराने समय से भारत में चलती आ रही है . साथ ही साथ यह भी माना जाता है की कान छिदवाने से शरीर के बहुत से रोग समाप्त हो जाते है . आज हम आपको यह बताने वाले है की कान क्यों छिदवाते है और कान छिदवाने से इंसान को कौन - कौन से लाभ होते है .
क्यों छिदवाते है कान
 Internet
Internet
हिन्दू संस्कृति के अनुसार कान छिदवाना एक परम्परा है जो भगवान राम और भगवान श्री कृष्णा ने भी अपनायी थी . हिन्दू सास्त्रो के अनुसार कान छिदवाने की संस्कृति 16 संस्कारों में से एक है . और यह 9वां संस्कार होता है हिन्दू धर्म के धार्मिक पुराण में इसे कर्ण भेदन कहा जाता है .
कान छिदवाने के लाभ
 Internet
Internet
कान छिदवाना आज के समय में एक प्रचलन बन चूका है अब लोग इसको परम्परा की द्रष्टि से नही बल्कि एक फैशन के रूप में चुनने लगे है . परन्तु लोग इस बात को काफी कम जानते है की कान छिदवाने से हमे क्या लाभ प्राप्त होता है .
दीर्घायु
 Internet
Internet
श्री कृष्णा भगवान् ने खुद सास्त्रो में कान छिदवाने के बारे में बताया है मान जाता है की अगर इंसान अपने कान को छिदवाये तो इंसान की दीर्घायु हो जाती है . और साथ ही साथ जो इंसान कान को छिदवाते है उन पर कभी बुरी शक्तियों का असर नही पड़ता .
बौद्धिक योग्यता बढती है
 Internet
Internet
वैज्ञानिको ने खुद यह माना है की जो इंसान अपने कानो को छिदवाते है उनकी बौद्धिक अक्षता अन्य लोगो से ज्यादा होती है . इसीलिए पुराने समय में गुरुकुल में पढने वाले जातको के कानो को छिदवाया जाता था . साथ ही साथ माना जाता है की कानो के छिदवाने से मस्तिष्क में रक्त के सही तरह से संचार होने लगता है .
त्वचा का सुंदर होना
 Internet
Internet
वैज्ञानिको ने माना है की जो इंसान अपने कानो छिदवाते है उन जातको के चेहरे पर चमक और कान्ति आती है और व्यक्ति के रूप में निखार आता है . जो जातक कान छिदवाते है उन जातको के चेहरे पर कभी फोड़े या फुंसी नही होते उनका चेहरा हमेशा खिला हुआ रहता है .
लकवे के लक्षण खत्म हो जाते है
 Internet
Internet
वैज्ञानिको की द्र्स्टी में यह बात भी सिद्ध हो चुकी है जो इंसान अपने कानो को छिदवाते है वो इंसान कभी भी अपने जीवन में लकवे जैसे रोगे के शिकार नही होते . वो हमेशा इन रोगों से दूर ही रहते है यदि कान पुरुष छिदवाते है तो वो हमेशा गुप्त अंगो को परेशानी से दूर रहते है .












 
 
 
 
 
 
 
 
Comments
Post a Comment