क्या आप जानते है क्यों छिदवाये जाते है कान , कर्ण भेदन के लाभ सुनकर चोक जायेगे आप
स्त्री और पुरुष दोनों ही कान छिदवाते है परन्तु हम लोग कान क्यों छिदवाते है . यह बात शायद बहुत ही कम लोगो को पता होती है कान छिदवाने की प्रथा भी बहुत ही पुराने समय से भारत में चलती आ रही है . साथ ही साथ यह भी माना जाता है की कान छिदवाने से शरीर के बहुत से रोग समाप्त हो जाते है . आज हम आपको यह बताने वाले है की कान क्यों छिदवाते है और कान छिदवाने से इंसान को कौन - कौन से लाभ होते है .
क्यों छिदवाते है कान

हिन्दू संस्कृति के अनुसार कान छिदवाना एक परम्परा है जो भगवान राम और भगवान श्री कृष्णा ने भी अपनायी थी . हिन्दू सास्त्रो के अनुसार कान छिदवाने की संस्कृति 16 संस्कारों में से एक है . और यह 9वां संस्कार होता है हिन्दू धर्म के धार्मिक पुराण में इसे कर्ण भेदन कहा जाता है .
कान छिदवाने के लाभ

कान छिदवाना आज के समय में एक प्रचलन बन चूका है अब लोग इसको परम्परा की द्रष्टि से नही बल्कि एक फैशन के रूप में चुनने लगे है . परन्तु लोग इस बात को काफी कम जानते है की कान छिदवाने से हमे क्या लाभ प्राप्त होता है .
दीर्घायु

श्री कृष्णा भगवान् ने खुद सास्त्रो में कान छिदवाने के बारे में बताया है मान जाता है की अगर इंसान अपने कान को छिदवाये तो इंसान की दीर्घायु हो जाती है . और साथ ही साथ जो इंसान कान को छिदवाते है उन पर कभी बुरी शक्तियों का असर नही पड़ता .
बौद्धिक योग्यता बढती है

वैज्ञानिको ने खुद यह माना है की जो इंसान अपने कानो को छिदवाते है उनकी बौद्धिक अक्षता अन्य लोगो से ज्यादा होती है . इसीलिए पुराने समय में गुरुकुल में पढने वाले जातको के कानो को छिदवाया जाता था . साथ ही साथ माना जाता है की कानो के छिदवाने से मस्तिष्क में रक्त के सही तरह से संचार होने लगता है .
त्वचा का सुंदर होना

वैज्ञानिको ने माना है की जो इंसान अपने कानो छिदवाते है उन जातको के चेहरे पर चमक और कान्ति आती है और व्यक्ति के रूप में निखार आता है . जो जातक कान छिदवाते है उन जातको के चेहरे पर कभी फोड़े या फुंसी नही होते उनका चेहरा हमेशा खिला हुआ रहता है .
लकवे के लक्षण खत्म हो जाते है

वैज्ञानिको की द्र्स्टी में यह बात भी सिद्ध हो चुकी है जो इंसान अपने कानो को छिदवाते है वो इंसान कभी भी अपने जीवन में लकवे जैसे रोगे के शिकार नही होते . वो हमेशा इन रोगों से दूर ही रहते है यदि कान पुरुष छिदवाते है तो वो हमेशा गुप्त अंगो को परेशानी से दूर रहते है .
Comments
Post a Comment