फेस रीडिंग यानी अपना चेहरा देखकर जानिए अपना नेचर और भविष्य में कितने धनी इंसान होंगे आप
- ज्योतिष शास्त्र में हम तरह - तरह से इंसान के भविष्य के बारे में जान कसते है परन्तु ज्योतिष शास्त्र अनुसार हम किसी भी इंसान का फेस रीडिंग यानी चेहरा पढ़कर यह बात आसानी से जान सकते है . की सामने वाले इंसान का नेचर कैसा है और वह भविष्य में कितना धनी व्यक्ति बनेगा आज हम आपको इस बारे में ही बताने जा रहे है .

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ लोगो का चेहरा बहुत बड़ा और भरा हुआ होता है ऐसे चेहरे को ज्योतिष शास्त्र की भाषा में हम शेर के सामान मुह वाला व्यक्ति कहते है . ऐसे जातक स्वभाव से भी शेर की तरह ही होते है ये जातक पलक झबकने पर क्या करदे इनका कुछ पता नही होता . ये जातक विश्वाश के लायक नही होते इस तरह के जातक अपने जीवन काल में धन तो एकत्रित करते है . परन्तु उसको अपनी शुख सुविधा पर खर्च भी करते है इस तरह के जातक धन के जातक कभी कभी धन का आभाव भी महसूस करते है .
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ जातको के गाल बहुत ही ज्यादा भरे हुवे होते है जो दिखने में काफी मोटे लगते है . इस तरह के जातको का दुर्भाग्य भी हमेशा उसके साथ साथ ही चलता रहता है यानी उन जातको को अपनी जिंदगी में फायदा होता है . इतना ही नुकसान का बोझ भी झेलना पड़ता है जिसके कारण उनको अपनी जीवन में शुख की अनुभूति नही होती ऐसे लोगो को अपने जीवन में सफलता नही मिलती . अगर मिलती है बहुत ज्यादा मेहनत के बाद ही मिलती है .
- ज्योतिष शास्त्र अनुसार कुछ जातको का चेहरा स्त्री के सामना दिखाई देता है इन जातको के चेहरे ओअर बहुत कम मात्रा में बाल होते है . माना जाता है इन जातको को अपने भविष्य में संतान प्राप्ति की बाधा का सामना करना पड़ता है ये जातक अपने जीवन में सफल तो अवस्य होते है . परन्तु इनको मेहनत भी बहुत अधिक करनी पडती है तब जाकर ये जातक भविष्य में सफल होते है .
- ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है कुछ जातको के गाल अकदम गुलाबी या फिर लालिमा युक्त होते है जब भी हम इस तरह के जातको को देखते है . तो उनके चेहरे से नज़रे हटाना बहुत मुश्किल हो जाता है ये जातक इंसान का ध्यान अपनी और आकर्षित करते है . इस तरह के जातको का स्वभाव बहुत ही अच्छा होता है ये जातक दोस्ती में काबिले तारीफ होते है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कहा जाता है . इन जातको को अपने भविष्य में कभी धन और दौलत की कमी नही होती .
Comments
Post a Comment