आपके शरीर पर होने वाला बर्थ मार्क बताता है आपका नेचर जानिए , क्या कहता है आपका बर्थ मार्क
हर इंसान के जन्म के साथ उसके शरीर पर एक बर्थ मार्क होता हिंदी भाषा में इस बर्थ मार्क को जन्म का निशान या फिर जन्म चिन्ह के नाम से भी पुकारा जाता है . कितने ही लोग सोचते है की बर्थ मार्क हमारे लिए कैसा होता है परन्तु हम आपको बता दे की बर्थ मार्क इंसान का नेचर बताता है . और हम किसी भी इंसान का बिर्थ मार्क देखकर उसका नेचर आसानी से जान सकते है हमारे शरीर पर बर्थ मार्क किसी भी स्थान पर हो जाता है .

मुह पर बर्थ मार्क होना
माना जाता है जिस इंसान के मुह पर बर्थ मार्क होता है वे जातक दिल के बहुत साफ़ होते है . उनका स्वभाव साफ़ पानी की तरह निर्मल होता है इन जातको के पास अच्छा धन पाया जाता है . साथ ही साथ कहा जाता है जिन जातको के मुह पट बर्थ मार्क होता है वे जातक बहुत अधिक संवेदनशील होते है .
पेट पर बर्थ मार्क होना
माना जाता है जिन जातको के बर्थ मार्क पेट पर होता है वे जातक थोड़े थोड़े मतलबी किस्म के होते है . ये जातक अपने मतलब के लिए कुछ भी कर सकते है ये जातक न तो अच्छे दोस्त होते है और न ही साथ देने वाले .
गाल पर बर्थ मार्क होना
जिन जातको के बर्थ मार्क गाल पर होता है उन जातको को लाइफ पार्टनर अच्छा मिलता है . ये जातक बहुत ही खुश मिजाज होते है इन जातको को धन खर्च करना दिल खोल कर आता है . ये जातक अपने जीवन में कभी धन नही एकत्रित कर सकते जिस कारण से ये जातक कभी कभी टेंसन में चले जाते है .
माथे पर बर्थ मार्क होना
जिन जातको के माथे पर बर्थ मार्क होता है वे जातक नेचर से तो अच्छे होते है . परन्तु ये जातक खुद के शौक पर बहुत अधिक पैसा खर्च करते है ये जातक एक आकर्षक व्यक्ति होते है . इंसान इनके नेचर से इनका दीवाना हो जाता है इनकी वाणी बहुत ही मधुर और सबको अपना बना लेने वाली होती है . ये जातक दिलो पर राज करने वाले माने जाते है .
भुजा पर बर्थ मार्क होना
जिन जातको की भुजा पर बर्थ मार्क होता है वे जातक नेचर से बहुत ही प्रभाव शाली माने जाते है . ये जातक अपने परिवार में हमेशा सबसे चाहिते होते है ये जातक अपने किसी भी कार्य जैसे कारोबार नौकरी आदि को बहुत अच्छी तरह सम्भालना जानते है ये जातक अधिकतर अपना खुद का ही कारोबार करते है .
पीठ पर बर्थ मार्क होना
यदि किसी व्यक्ति के पीठ पर बर्थमार्क होता है तो ऐसा माना जाता है . कि वह ईमानदारी के साथ-साथ खुले विचारों का होता है. किसी के पीठ पर बर्थ मार्क होना ईमानदारी को दर्शाता है . ये जातक कभी भी अपने पार्टनर और दोस्त को धोखा नही देते इनकी बातो और इनके नेचर में ही इनके अच्छे होने की चमक होती है .
हाथ की ऊंगली पर बर्थ मार्क होना
जिन जातको के हाथ की ऊँगली पर बर्थ मार्क होता है वे जातक नेचर से आत्म निर्भर होते है . ये जातक कभी भी किसी का सहारा लेना पसंद नही करते ये जातक अधिकतर अच्छे ओदे पर कार्य करते है . ये जातक अपने वादे और असूल के पक्के होते है जो कहते है उसको करने का मादा भी रखते है .
पैर की ऊँगली पर बर्थ मार्क होना
माना जाता ही जिन जातको की पैरो की ऊँगली पर बर्थ मार्क होता है वे जातक अपने हर कार्य में एकदम एक्टिव होते है . ये हर कार्य को समय से करने वाले होते है इनको ज्यादा मजाक करना भी पसंद नही होता ये जातक नेचर से बहुत संवेदनशील होते है .
कंधे पर बर्थ मार्क होना
माना जाता है जिन जातको के नाक पर बर्थ मार्क होता है वे जातक अच्छे कलाकार माने जाते है ये जातक किसी भी कला में निपुण हो सकते है . ये जातक हमेशा दुनिया की भीड़ से हटकर कुछ करने का मादा रखते है ये जातक अधिकतर अच्छे संगीतकार नेता या फिर अभिनेता होते है .
Comments
Post a Comment