इस मंदिर के फर्श पर सोने से हो जाती है स्त्री गर्भवती , जानिए कहां है ये अद्भुत मंदिर
हर स्त्री की कामना एक पुत्र या पुत्री की होती है परन्तु अगर किसी स्त्री को संतान न हो तो ये उसकी जिंदगी का सबसे बुरा समय होता है . दुनिया में बहुत सी महिलाए ऐसी भी है जिनकी कोई सन्तान नही होती और यह उनके लिए सबसे दुःख की बात होती है . परन्तु भारत की इस पावन धरा पर एक मन्दिर ऐसा भी है यदि स्त्री उस मन्दिर के फर्श पर सो जाए तो वह गर्भवती हो जाती है . माना की आपको यह बात झूठ लग रही हो परन्तु यह बात बिल्कुल सच है और आज हम आपको इस बारे में ही बताने वाले है .
कहां है ये अद्भुत मंदिर
 GOOGLE.COM
GOOGLE.COM
सन्तान प्राप्ति का यह अद्भुत मन्दिर हिमाचल प्रदेश के सिमस गाँव में स्थित है माना जाता है जो भी बाँझ स्त्री इस मन्दिर में सन्तान प्राप्ति की चाहत में आती है . और मन्दिर के फर्श पर सोती है तो माता उस स्त्री को मनोकामना जरुर पूरी करती है मन्दिर के संत का कहना है की माँ खुद सपने में आकर स्त्री से पूछती है . की तुमे पुत्र की इच्छा है या फिर पुत्री की अब स्त्री को जो भी इच्छा होती है तो स्त्री उस ही संतान को माँ से मांग लेती है और माता उनकी इच्छा हर हाल में पूरी करती है .
क्या है मन्दिर का नाम
 image : hastrekhagyan .com
image : hastrekhagyan .com
मन्दिर का नाम संतान्देवी मन्दिर है मन्दिर के संत का कहना है की यहाँ माता के नवरात्रों के समय अनोखी धूम होती है . क्योकि उस समय मन्दिर में सलिंदरा यानि सपने आना महोत्सव होता है . कहते है की माँ स्त्री के सपने आती है और उससे पूछती है तुमको पुत्र चाइए या पुत्री . यदि माता स्त्री के सपने में उसको अमरुद देकर जाए तो स्त्री को पुत्र की प्राप्ति होती है . यदि स्त्री को भिन्डी देकर जाए तो कन्या की प्राप्ति होती है यह नवरात्रों के समय में मन्दिर की एक अनोखी परम्परा मानी जाती है .
यदि महिलाए करे सक तो
मन्दिर के संत का कहना है की कुछ मोर्डन घर की स्त्री यहाँ आती है और इस बात पर बिल्कुल भी विश्वाश नही करती की माता सपने में आकर पुत्र प्राप्ति का वरदान देती है . जो स्त्री इस बात को नही मानती और मजाक बनाती है उन स्त्रीयो के शरीर पर लाल रंग के दाने हो जाते है जो बहुत ही ज्यादा जलन और खुजली पैदा कर देते है .
कौन सी माता देती है सन्तान प्राप्ति का आशीर्वाद
 image: hastrekhagyan .com
image: hastrekhagyan .com
मन्दिर में आये लोगो का कहना है कि महिलाओं को सपने में आशीर्वाद देने खुद माता सिमसा आती है सीमना जिस माता का यह मन्दिर है वह माता सिमना माता के नाम से पुकारी जाती है












 
 
 
 
 
 
 
 
Comments
Post a Comment