ज्योतिष शास्त्र अनुसार यदि आपके हाथ में ये रेखाए तो आपको मिल सकता है बार बार धोखा
कुछ लोग ऐसे होते है की उनको अपने जीवन में बार बार धोखा मिलता है और उनके मन में हमेशा एक ही बात आती है की मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है . परन्तु आज हम आपको बताने वाले है किन इंसानो को अपने जीवन में हमेशा धोखा खाना पड़ता है अगर आपके हाथ में भी है ये रेखाए तो आप भी हो जाए सावधान आपको भी मिल सकता है . किसी न किसी इंसान से धोखा .

विवाह रेखा
विवाह रेखा हाथ में नीचे के छोर से सुरु होकर बुध पर्वत यानी हमारे हाथ की सबसे छोटी ऊँगली की तरफ आती है माना जाता है . जिन जातको के हाथ में विवाह रेखा जंजीर नुमा हो तो उन जातको को अपने जीवन में किसी न किसी इंसान से धोखा जरुर मिलता है .
मस्तिक रेखा
जिन जातको के हाथो में मस्तिक रेखा जंजीर नूमा हो उन जातको को अपने जीवन में हमेशा धोखा मिलता है . साथ ही साथ कहा जाता है इन जातको को धोखा मिलने के बाद ये जातक अस्थिर बुद्धि वाले व्यक्ति होते है .
लहर दार रेखाए
कुछ इंसानों के हाथ की रेखाओं में छोटी छोटी रेखा बनी रहती है यही छोटी रेखा लहरदार रेखा मानी जाती है जिन जातको के हाथ में ऐसी रेखा पायी जाती है . वे जातक अपने जीवन में हमेशा धोखा खाते है और इनके जीवन में कभी भी कोई काम शुभ नही होता .
मोटी पतली रेखा
कुछ इंसानों के हाथ की रेखा कही से मोटी और कही से पतली हो जाती है जिन जातको के हाथ में ऐसी रेखाहोती है वे जातक अपने जीवन में हमेशा धोखा ही खाते है . और कभी भी इन जातको को किसी भी इंसान का साथ नसीब नही होता हाथ की रेखा सदेव एक सामान होनी चहिये .
शुक्र पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह
शुक्र पर्वत हाथ में जीवन रेखा से घिरा हुवा भाग कहलाता है माना जाता है जिस इंसान शुक्र पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह अंकित हो वे जातक अपने जीवन में हमेशा धोखा ही खाते है ज्यादतर ये लोग अपने लवर से धोखा खाते है .
Comments
Post a Comment