अपने जन्म दिन की तारीख से जानिए आपके लिए किस तारीख में जन्मे इंसान होंगे परफेक्ट पार्टनर
जब इंसान का जन्म होता है जन्म लेने वाला दिन ही उस इंसान का जन्म दिवश माना जाता है और उस जन्म दिवश के हिसाब से ही कुंडली बनती है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार अंक ज्योतिष में लिखा है की इंसान की जन्म दिवश तारीख ही उसके भाग्य और भविष्य दोनों को दिखाती है . किसी भी इन्सान के लिए उसके कैरियर से लेकर उसकी मेरिज लाइफ तक जन्म दिवश की तारीख महत्व रखती है . आज हम आपके जन्म दिवश के आधार पर ही बताने वाले है की आपके लिए किस तारीख में जन्मे जातक होंगे एक परफेक्ट पार्टनर सिद्ध .

ज्योतिष शास्त्र की शाखा अंक ज्योतिष में लिखा है जिन जातको का जन्म 12 महीनों में से किसी भी महीने की 1, 10, 19 31 ,5 , 9 या 28 तारीख को होता है . उन जातको के लिए हमेशा ही 3, 12, 30 , 21 , 25, 11, 20, 29 में जन्मे जाते परफेक्ट पार्टनर के रूप में देखे जाते है . क्योंकि इन जातको के अंदर कुछ बाते कॉमन होती है जो इनको एक परफेक्ट पार्टनर बनाती है ये जातक जल्दी ही गुस्सा हो जाते है . और जल्द ही खुश मिज़ाज दिखने लगते है ये जातक मन मोजी होते है ये कोई भी बात को ज्यादा दिल से नही लगाते . ये जातक अक्सर अपने पार्टनर की गलती को दिल से नही लगाते इसीलिए ये जातक तालमेल मे ज्योतिष शास्त्र अनुसार परफेक्ट पार्टनर कहे जा सकते है .
ज्योतिष शास्त्र की शाखा अंक ज्योतिष अनुसार जिन जातको का जन्म महीने की इन तारीखों में होता है 2, 4, 7, 16, 13, 11, 20, 29 वे उन जातको के लिए किसी भी महीने की इन तारीख में 8, 17, 26 , 7, 16 , 14 , 23 , अथवा 22 जन्मे जातक परफेक्ट पार्टनर कहलाते है इन जातको के स्वभाव आपस में बहुत तालमेल खाते है ये जातक स्वभाव से अच्छे ईमानदार होते है ये जातक गंभीर परवर्ती के होते है और आपस में इन जातको के कभी भी मतभेद नही होते .
Comments
Post a Comment