ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपने जन्म की तारीख से जाने भविष्य में किस रोग से ग्रस्त होंगे आप
ज्योतिष शास्त्र में हर तरह से भविष्य वाणी की गयी है हम जातक के जन्म की तारीख से यह बात आसानी से जान सकते है . की जातक भविष्य में किस रोग से ग्रस्त होने वाला है आज हम आपको इस बारे में ही बताने वाले है .

1 , 10 , 19 अथवा 28 तारीख में जन्मे जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातको का जन्म किसी भी महीने की इन तारीख में होता है उन जातको का मूलांक 1 होता है . ये जातक बहुत ज्यादा गुस्सा करने वाले होते है . इन जातको को छोटी छोटी बात पर गुस्सा आ जाता है . इन जातको को भविष्य में दिल की बीमारी दांत के रोग सर दर्द नेत्र रोग होने की सम्भावना रहती है .
2, 11, 20 अथवा 29 तारीख में जन्मे जातक
जिन जातको का जन्म किसी भी महीने की इन तारीखों को होता है ज्योतिष शास्त्र अनुसार वे जातक बहुत ही कोमल हृदय वाले होते है . ये जातक किसी की भी बात से बहुत जल्दी हर्ट हो जाते है . इन जातको का मूलांक 2 होता है . इन जातको को अपने जीवन काल में गैस के रोग आंतो में सुजन मानसिक कमजोरी फेफड़ो में रोग होने की सम्भावना होती है .
3, 12, 21 अथवा 30 तारीख में जन्मे जातक
जिन जातको का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 अथवा 30 तारीख में होता है वे जातक बहुत ज्यादा दिमागी होते है . ये जातक किसी भी बात को झट से परख लेते है इन जातको का मूलांक 3 होता है . इन जातको को भविष्य में इन जातको को नर्वस सिस्टम से संबंधित रोग पीठ व पैरो में दर्द चर्म रोग व् गैस और हड्डियों में दर्द लकवा जैसी बीमारी परेशान करती है .
4, 13, 22 अथवा 31 तारीख में जन्मे जातक
ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है जिन जातको का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 अथवा 31 तारीख में होता है . वे जातक बहुत ही मेहनती और हर कार्य को दिल से करने वाले होते है इनकी मूलांक संख्या 4 होती है इन जातको को शांत माहौल बहुत पसंद होता है . इन जातको को भविष्य में सांस की बीमारी होती है दिल का रोग ब्लड प्रेशर पैरो में चोट नींद की समस्या आँखों की समस्या जैसी बीमारी परेशान करती है .
5, 14 अथवा 23 तारीख में जन्मे जातक
जिन जातको का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 अथवा 23 तारीख में होता है . वे जातक मिल जुल कर रहने वाले और विश्वास पात्र इंसान माने जाते है इन जातको की मूलांक संख्या 5 होती है . इन जातको को भविष्य में पेट से संबंधित मानसिक तनाव सिर दर्द और जुखाम जैसी बीमारी का सामना करना पड़ता है .
6, 15 और 24 तारीख में जन्मे जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातको का जन्म किसी भी महीने की इन तरीख में होता है . वे जातक चरित्र से बहुत ही बलवान और दिमाग से बुद्धिमान होते है इन जातको का मूलांक अंक 6 होता है . इन जातको को भविष्य में इनको ये लोग गले गुर्दे छाती हृदय रोग और पथरी जैसी बीमारी बहुत परेशान करती है .
7, 16 अथवा 25 तारीख में जन्मे जातक
जिन जातको का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 अथवा 25 तारीख में हो वे जातक बहुत ही मिलनसार परवर्ती के होते है . ये अजनबी लोगो से जल्दी ही गुल मिल जाते है ये जातक दिखने में आकर्षित होते है . इन जातको का मूलांक अंक 7 होता है . इन जातको को भविष्य में बदहजमी पेट के रोग आँखों के नीचे काले धब्बे और सिर दर्द जैसी बीमारी परेशान करती रहती है .
8, 17 अथवा 26 तारीख में जन्मे जातक
ज्योतिष शास्त्र अनुसार जिन जातको का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 अथवा 26 तारीख में होता है . वे जातक बहुत ज्यादा गुस्सा करने वाले होते है ये जातक दिल के साफ़ होने के कारण अच्छे मित्र भी माने जाते है . इन जातको की मूलांक संख्या 8 होती है इन जातको को भविष्य में लीवर रोग वात रोग मूत्र रोग डिप्रेशन जैसी बीमारी होने की सम्भावना रहती है .
9, 18 अथवा 27 तारीख में जन्मे जातक
ज्योतिष शास्त्र अनुसार जिन जातको का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 अथवा 27 तारीख में होता है वे जातक न तो कभी किसी को दुखी देख सकते है . और न ही कभी किसी को दुखी करते है ये जातक हर इंसान की मदद करने वाले होते है इन जातको की मूलांक संख्या 9 होती है . इन जातको को भविष्य में पेट के रोग आग से जलने बुखार और दांत का रोग बहुत परेशान करते है .
Comments
Post a Comment